छठ पर्व को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. इस पावन अवसर पर आइपीएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन, बिहार के द्वारा भी एक सुंदर पहल की गई है. एसोसिएशन ने छठ व्रतियों को सूप व फल वगैरह वितरण किया.
छठ को लेकर व्रती तैयारी लगभग पूरी कर चुके हैं. वहीं इस पावन अवसर पर IPSOWA बिहार, के द्वारा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -५ के प्रांगण स्थित मंदिर में छठ व्रतियों के बीच पूजा के लिए सूप और फल वगैरह का वितरण किया गया.
![आइपीएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन, बिहार ने छठ व्रतियों के बीच सूप और फल का किया वितरण 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/dcf7b777-555f-4b17-94e9-f98ba8716778/WhatsApp_Image_2021_11_08_at_8_46_08_PM.jpeg)
इस अवसर पर IPSOWA की वर्तमान अध्यक्षा सुमिता सिंघल व पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पूनम ठाकुर , सचिव श्रीमती रत्ना सिंह , संयुक्त सचिव श्रीमती मोनिका,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती चेतना , कोषाध्यक्ष श्रीमती एकता एवं IPSOWA के अन्य सम्मानित सदस्य श्रीमती रेनू मीना , श्रीमती अलका झा एवं श्रीमती ख़ुशबू सिंह उपस्थित हुए.