IPS Shivdeep Lande: 89 दिन बाद भी शिवदीप लांडे का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, जानें कब तक करना होगा इंतजार

IPS Shivdeep Lande: बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा दिये 89 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.

By Paritosh Shahi | December 16, 2024 8:21 PM
an image

IPS Shivdeep Lande: बिहार कैडर के आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.  इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दी थी. उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे कोई खास वजह नहीं बताई थी. अपने इस्तीफे में उन्होंने साफ कहा था कि वह आगे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि होगी, इस्तीफा दिए हुए 89 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा  मंजूर नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि लांडे की इस्तीफे की फाइल पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के बीच ही अटकी पड़ी है. जिस वजह से अब तक यह फाइल सीएम नीतीश कुमार के पास भी नहीं पहुंची है.

शिवदीप लांडे को करना होगा इंतजार

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार नहीं चाहती है कि आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे इस्तीफा दें. यही वजह है कि उनकी इस्तीफा की फाइल विभिन्न तरह की कई प्रक्रियाओं के बीच ही अटकी पड़ी है. बताया जा रहा है कि इस्तीफा की फाइल पर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलने के बाद फाइल सीएम नीतीश के पास जाएगी और तब इस पर मोहर लगा सकती है. लेकिन इसके लिए अभी लांडे को इंतजार करना होगा.

Ips shivdeep lande: 89 दिन बाद भी शिवदीप लांडे का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, जानें कब तक करना होगा इंतजार 2

इस्तीफे का कारण क्या बताया था

पूर्णिया के आईजी पद पर रहते हुए शिवदीप लांडे ने जब इस्तीफा दिया था, तब उन्होंने इस्तीफा का कारण निजी बताया था. इस्तीफा देने की जानकारी साझा करते हुए शिवदीप लांडे ने लिखा था, ‘मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (आईपीएस) से त्यागपत्र दिया है, परंतु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.’

आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे लोगों के बीच सिंघम के नाम से मशहूर हैं. वह मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. लेकिन उनका अधिकांश समय बिहार में गुजरा है. साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे बिहार के कई जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं. वह पटना, अररिया, मुंगेर के एसपी भी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Unique Story: दिवंगत पुत्र की याद में माता-पिता ने बकरी का मनाया जन्मदिन, कोविड में हो गया था निधन

Exit mobile version