19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : IPS विनय कुमार सहित 19 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिये जाने वाले राष्ट्रपति के पुलिस पदकों की घोषणा कर दी गयी है. आइजी इस वर्ष मुख्यालय विनय कुमार सहित 19 को पुलिस मेडल, बिहार पुलिस को दो विशिष्ट सेवा और 17 सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा.

गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर दिये जाने वाले राष्ट्रपति के पुलिस पदकों की घोषणा कर दी गयी है. बिहार को विशिष्ट सेवा (पीपीएम) श्रेणी में दो और सराहनीय सेवा (पीएम) श्रेणी में 17 पदक मिले हैं. गया के नीमचक बथानी के एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा और आर्थिक अपराध इकाई पटना के निरीक्षक बिनय कृष्णा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है.

इन लोगों को मिलेगा पदक

  • आइजी मुख्यालय विनय कुमार समेत कुल 19 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पदक मिला है.

  • इसमें आलम भुइयां – हवलदार (किशनगंज पुलिस),

  • अवधेकुमार सिंह – हवलदार (बीएसएपी 4 डुमरांव),

  • अक्षय नाथ पांडेय (बीएसएपी मुख्यालय पटना),

  • संजय कुमार शेखर – एएसआइ (एटीएस पटना),

  • संतोष कुमार दीक्षित एएसआइ (सीआइडी पटना),

  • आलोक कुमार – सिपाही (एससीआरबी पटना),

  • देवेंद्र कुमार – एएसआइ (सीआइडी पटना) ,

  • धर्मराज शर्मा – सिपाही (पुलिस मुख्यालय पटना),

  • धनंजय कुमार – सिपाही (सीआइडी पटना),

  • बैजनाथ कुमार – सिपाही (किशनगंज),

  • संजय कुमार – सिपाही (सीआइडी पटना),

  • बास एन्द्र – हवलदार (बीएसएपी 4 डुमरांव),

  • पंचरतन प्रसाद – हवलदार (गोंड),

  • सिकंदर कुमार – हवलदार (बीएसएपी 4 डुमरांव)

  • सतेंद्र कुमार – हवलदार (बीएसएपी 4 डुमरांव) का नाम है.

Also Read: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान, 26 हस्तियों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

क्यों दिया जाता है पदक

गौरतलब है कि विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए दिया जाता है. मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए दिया जाता है.

इस बार बिहार को एक भी वीरता पदक नहीं

जीवन और संपत्ति को बचाने अथवा अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के लिए दिये जाने वाले पुलिस पदक (गैलेंट्री एवार्ड) में इस बार बिहार के हाथ खाली रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें