17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: छह अगस्त तक रद्द रहेंगी अवध असम समेत 18 जोड़ी ट्रेनें, बिहार से गुजरनेवाली इन ट्रेनों के रूट बदले

IRCTC: मेजर वर्क के चलते रेलवे ने मुरादाबाद-लखनऊ रूट की प्रमुख ट्रेनों के संचालन में व्यापक फेरबदल किया है. एक अगस्त से रोजा में एनआई वर्क शुरू होगा.

IRCTC: पटना. मुरादाबाद के रोजा में प्री-एनआई के बाद गुरुवार से नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा. इसके चलते 18 जोड़ी ट्रेनें 6 अगस्त तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. मेजर वर्क के चलते रेलवे ने मुरादाबाद-लखनऊ रूट की प्रमुख ट्रेनों के संचालन में व्यापक फेरबदल किया है. एक अगस्त से रोजा में एनआई वर्क शुरू होगा. इसके चलते कई प्रमुख ट्रेनों को अगले करीब एक हफ्ते के लिए रद्द किया गया है. इसमें बिहार से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं. इस बारे में रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआई के लिए प्रमुख गाड़ियों का संचालन रोका गया है. कुछ गाड़ियां रद्द तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. एनआई के चलते इस दौरान ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा.

बुधवार से रद्द होने वाली ट्रेनें

15125-28 काशी विश्वनाथ 31 जुलाई से 5 अगस्त
12203-04 गरीब रथ 3 अगस्त से 5 अगस्त
15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ 31 जुलाई से 5 अगस्त
15075 त्रिवेणी 31 जुलाई और 2,4 व 5 अगस्त
15074 टनकपुर-सिंगरौली 31 जुलाई व 2 व 5 अगस्त
14235-36 बनारस-बरेली 31 जुलाई से 5 अगस्त
15043 लखनऊ-काठगोदाम जुलाई में 31 व अगस्त में- 1,2 व चार
15044 काठगोदाम-लखनऊ एक,दो, तीन व पांच अगस्त
14307-08 प्रयागराज से बरेली 1 से 5 अगस्त
15904-03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 31 जुलाई व 4 अगस्त और 2 अगस्त
13257-58 दानापुर-आनंद विहार एक से 5 अगस्त
15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस 1,3 व 6 अगस्त
15076 टनकपुर-शक्तिनगर 1,2,4 अगस्त
15654-53 लोहित एक्सप्रेस 31 जुलाई और 2 अगस्त
12587-88 अमरनाथ एक्स. 3 और 4 अगस्त
15623-24 भगत की कोठी से कामाख्या 6 अगस्त व 26 जुलाई व 2 अगस्त

2 से 6 अगस्त तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

लखनऊ-मेरठ सिटी के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस संशोधित शेड्यूल के चलते 2 से 6 अगस्त तक रद्द रहेगी. रेलवे के अनुसार ट्रेन का संचालन 31 जुलाई और एक अगस्त तक बहाल किया गया है. मेरठ से ट्रेन सवा दो घंटे और 2 अगस्त को तीन घंटे की देरी से चलेगी. 5 अगस्त से ट्रेन का संचालन बहाल हो जाएगा. इसी तरह नौचंदी एक्सप्रेस को 23 जुलाई से 5 अगस्त तक बदले रूट से चलाने का शेड्यूल रखा गया था, पर अब ट्रेन 5 अगस्त से अपने निर्धारित मार्ग पर शेड्यूल से चलेगी. चार अगस्त तक ट्रेन लखनऊ-कानपुर सेंट्रल, खुर्जा-हापुड़ रूट से चलाई जाएगी.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

बदले रूट की गाड़ियां

राजधानी डिब्रूगढ़, जनसाधारण, कामाख्या-आनंद विहार, चंपारण सत्याग्रह

देरी से चलने वाली गाड़ियां

श्रमजीवी- 12392 5 अगस्त नई दिल्ली से एक घंटा
डिब्रूगढ़ राजधनी 20504 3 अगस्त नई दिल्ली से सवा घंटा
डिब्रूगढ़ 20506 4 अगस्त नई दिल्ली से सवा घंटा
सियालदाह 13151 2 अगस्त कोलकत्ता से दो घंटे
सियालदाह 13152 2-3 अगस्त जम्मू से चार घंटे
सियालदह 13152 4 अगस्त जम्मू से 6 घंटे
हिमगिरी 12332 1 व 4 अगस्त जम्मू से तीन व सात घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें