Loading election data...

बिहार में चलती ट्रेनों पर ताबड़तोड़ पथराव, निशाने पर हमसफर और आनंद विहार एक्सप्रेस, दो गिरफ्तार

बिहार के दानापुर रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले रेलखंडों पर ट्रेनों को असमाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेनों पर पथराव किया गया. हमसफर एक्सप्रेस और आनंद विहार एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. ट्रेन की बोगी का शीशा इस हमले से फूट गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 11:14 AM

Bihar Train News: बिहार के दानापुर रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले रेलखंडों पर ट्रेनों को असमाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेनों पर पथराव किया गया. हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express)और आनंद विहार एक्सप्रेस (Anand Vihar Express) पर पथराव किया गया. ट्रेन की बोगी का शीशा इस हमले से फूट गया. वहीं यात्रियों में इस घटना से हड़कंप मच गया.

बाबा बैद्यनाथधाम हमसफर एक्सप्रेस मंगलवार को दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत पटना-डीडीयू रेलखंड पर बिहटा-कोइलवर के बीच असमाजिक तत्वों के निशाने पर रही. हमलावरों ने इंजन और बोगियों पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाये. जिससे इंजन के आगे और कई बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि इस हमले से किसी भी यात्री या कर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है.

देवघर से चलकर आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस जैसे ही बिहटा स्टेशन से आगे बढ़ी, शरारती तत्वों ने उसपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. चालक ने इसकी जानकारी फौरन कंट्रोल रुम को दी. जिसके बाद रेल अधिकारी भी सतर्क हुए और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं एक और ट्रेन को शरारती तत्वों ने निशाना बनाया. बिहटा स्टेशन के समीप ही आनंद विहार एक्सप्रेस पर भी पत्थर बरसाए गये.

Also Read: Bihar: मुंगेर अभिलेखागार में चल रहा था रिश्वत का खेल, डीएम ने रंगे हाथ पकड़कर दलाल समेत 3 कर्मियों को भेजा जेल

मंगलवार को ही दानापुर रेल मंडल के पाली हॉल्ट के पास से अप लाइन से गुजर रही 04039 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन को असामाजिक तत्वों ने निशाना बना लिया और चलती ट्रेन पर पथराव किया. जिससे ट्रेन की बोगी का शीशा फूट गया. इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया.घटना की सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान रघु कुमार एवं चीकू कुमार के रूप में की गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version