बिहार के लोगों के लिए IRCTC लाया स्पेशल पैकेज, बस इतने पैसे में पांच दिन घूमिये कश्मीर की वादियां
IRCTC : इस पैकेज के माध्यम से पांच दिनों तक कश्मीर के अलग-अलग इलाकों और डल झील में एक रात नौका विहार का मौका मिलेगा. इसके अलावा ट्रेन से देश के प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन भी कराया जायेगा.
IRCTC: पटना. बिहार के लोगों के लिए कम पैसों में कश्मीर घूमने का अवसर आया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने बिहार के लोगों के लिए खास तौर पर स्पेशल पैकेज लाया है. आईआरसीटीसी की ओर से नए साल 2025 में ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ और ‘भारत गौरव यात्रा’ की शुरुआत की जा रही है. इस पैकेज के माध्यम से पांच दिनों तक कश्मीर के अलग-अलग इलाकों और डल झील में एक रात नौका विहार का मौका मिलेगा. इसके अलावा ट्रेन से देश के प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन भी कराया जायेगा.
कश्मीर में बिताएं पांच रात और 6 दिन
कश्मीर की वादियों को देखने की इच्छा है तो आईआरसीटीसी के पटना ब्रांच ऑफिस से आप बुकिंग करा सकते हैं. ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत आईआरसीटीसी की ओर से ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ हवाई यात्रा की शुरुआत 20 मार्च से होने जा रही है. यात्री पांच रात और छह दिन कश्मीर में यात्रा करेंगे. पटना एयरपोर्ट से 20 मार्च को हवाई जहाज श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगी. 25 मार्च को वापस लौटेगी. स्पेशल टूर में आप सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर की वादियों का आनंद ले पाएंगे.
यात्रा का खर्च आएगा मात्र 41,150 रुपये
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पहले भी इस तरह का पैकेज लॉन्च किया गया है. इस बार 2025 में भी लॉन्च हो रहा है. इस पैकेज में एक रात डल झील में हाउसबोट पर स्टे होगा. इसके साथ पांच दिनों तक सारी सुविधाओं से लैस होटल में ठहराव होगा. खाना-पीना सब कुछ मुफ्त होगा. कश्मीर की वादियों में लग्जरी बस से सफर कराया जाएगा. इसके लिए मात्र 41,150 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. यात्रा से संबंधित जानकारी एवं बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com या हेल्पलाइन नंबर 8595937731 और 8595937732 से ले सकते हैं.
प्रसिद्ध मंदिरों का स्पेशल ट्रेन से करें दर्शन
‘भारत गौरव यात्रा’ की शुरुआत भी की जा रही है. देश के प्रसिद्ध मंदिरों का सफर करने वाले लोगों के लिए यह विशेष पैकेज है. इसमें देश के सात ज्योतिर्लिंग के अलावा प्रसिद्ध मंदिरों का सफर कर सकेंगे. इसमें सफर करने वाले यात्री उज्जैन के ओंकारेश्वर महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे. साथ ही सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम और द्वारिका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिंगम, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, शिरडी और नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योर्तिलिंगम का दर्शन कर सकेंगे. इस पूरे पैकेज के लिए मात्र 24,330 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.
यात्रियों को मिलेगी टूर एस्कॉर्ट की सुरक्षा
पांच जनवरी से ओडिशा के झारसुगुड़ा से ट्रेन खुलेगी और छह जनवरी को सुबह पटना पहुंचेगी. पटना में 10 मिनट तक ट्रेन का ठहराव होगा. इस यात्रा के लिए 12 बोगी की एक स्पेशल ट्रेन एसी वाली रहेगी. यह सफर 12 रात और 13 दिनों का होगा. प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सफर का पैकेज कोड EZBG20 है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का खाना भी मिलेगा. बोगी के अंदर पूरी सुरक्षा और सभी कोच में टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है.
Also Read: Hotel in Bihar: बिहार के फुलवारीशरीफ में बनेगा रिजॉर्ट, इन 2 जिलों में बनेंगे 4 स्टार होटल