IRCTC Indian Railway News: बिहार के कई स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव, शादियों के सीजन से पहले रेलवे का फैसला

IRCTC Indian Railway Latest News, Marriage muhurat : शादियों के सीजन से पहले रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. हालांकि रेलवे ने समय में बदलाव करने के पीछे ट्रेन के गति तेज करने को कारण बताया है. यहां देखिए किन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2020 5:35 PM

IRCTC/Indian Railway News : शादियों के सीजन से पहले रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. हालांकि रेलवे ने समय में बदलाव करने के पीछे ट्रेन के गति तेज करने को कारण बताया है. यहां देखिए किन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 04 दिसम्बर से अगली सूचना तक दरभंगा से प्रतिदिन 08.26 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 09.35 बजे, मुजफ्फरपुर 10.25, हाजीपुर से 11.25 बजे, सोनपुर से 11.38 बजे, छपरा से 12.55 बजे, सीवान से 13.50 बजे, देवरिया सदर से 14.43 बजे, गोरखपुर से 16.00 बजे, बादशाहनगर से 20.17 बजे, ऐशबाग से 21.10 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 22.58 बजे छूटकर नई दिल्ली 05.15 बजे पहुंचेगी

02553 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 07 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सहरसा से 06.46 बजे प्रस्थान कर मानसी से 07.40 बजे, खगड़िया से 07.52 बजे, बेगूसराय से 08.20 बजे, बरौनी से 09.00 बजे, दलसिंगसराय से 09.29 बजे, समस्तीपुर से 10.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.00 बजे, हाजीपुर से 11.55 बजे, सोनपुर से 12.07 बजे, छपरा से 13.50 बजे, सीवान से 14.45 बजे, देवरिया सदर से 15.40 बजे, गोरखपुर से 17.00 बजे, खलीलाबाद से 17.40 बजे, बस्ती से 18.09 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बाराबंकी से 20.58 बजे, बादशाहनगर से 21.40 बजे, ऐशबाग से 22.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.50 बजे, दूसरे दिन इटावा से 01.16 बजे, टुण्डला से 02.40 बजे, अलीगढ़ से 03.52 बजे तथा गाजियाबाद से 05.40 बजे छूटकर नई दिल्ली 06.25 बजे पहुंचेगी.

02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर से प्रतिदिन नई दिल्ली से 13.00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 18.15 बजे, ऐशबाग से 20.10 बजे, बादशाहनगर से 20.38 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 01.05 बजे, देवरिया सदर से 02.01 बजे, सीवान से 03.03 बजे, छपरा से 04.23 बजे, सोनपुर से 05.26 बजे, हाजीपुर से 05.41 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.35 बजे तथा समस्तीपुर से 08.18 बजे छूटकर दरभंगा 09.30 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा पांच अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railway News : क्लोन ट्रेन के नाम पर लूटमारी ! पांच किमी सफर तय करने पर भी 500 किमी के पैसे ले रहा रेलवे

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version