IRCTC/Indian Railway, पटना : कोरोना संक्रमण के कारण आठ अगस्त को पश्चिम बंगाल में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. लॉकडाउन हो जाने के कारण रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त को रद्द रहेगी. दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02302 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सात अगस्त को रद्द रहेगी. हावड़ा से खुलने वाली 02301 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त को रद्द रहेगी. दिल्ली से खुलने वाली 02382 नयी दिल्ली हावड़ा स्पेशल ट्रेन सात अगस्त को रद्द रहेगी.
अमृतसर से खुलने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को रद्द रहेगी. हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त को रद्द रहेगी. बीकानेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03112 बीकानेर मेड़ता रोड हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-मेड़ता बीकानेर स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को रद्द रहेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लग जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लेने का निर्णय लिया गया है. इसी को मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
– ट्रेन संख्या 02024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल
– ट्रेन संख्या 02023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल
– ट्रेन संख्या 02302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल
– ट्रेन संख्या 02301 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल
– ट्रेन संख्या 02303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा स्पेशल
– ट्रेन संख्या 02382 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल
– रेन संख्या 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल
– 10 अगस्त को ट्रेन संख्या 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल
– गुरुवार को ट्रेन संख्या 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल
– ट्रेन संख्या 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल
– गुरुवार को ट्रेन संख्या 03112 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल
– 10 अगस्त को ट्रेन संख्या 03111 हावड़ा-बीकानेर स्पेशल