IRCTC, Indian Railway News : निजी ट्रेनों के डिब्बे होंगे अलग व आरामदायक, आसानी से मिलेगी कन्फर्म टिकट

IRCTC, Indian Railway News निजी ट्रेनें चलने लगेगी, तो सामान्य रेल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिलने लगेगा. वहीं, आरामदायक बर्थ की सुविधा मिलेगी और कम समय में गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2020 8:00 AM
an image

पटना : निजी ट्रेनें चलने लगेगी, तो सामान्य रेल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिलने लगेगा. वहीं, आरामदायक बर्थ की सुविधा मिलेगी और कम समय में गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. इसको लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है और अप्रैल 2023 से निजी ट्रेनें के परिचालन शुरू हो जायेगा. रेलवे अधिकारी बताते है कि निजी ट्रेनों के डिब्बे अलग डिजाइन से बनाये जायेंगे, जो ज्यादा सुरक्षित होंगे. निजी ट्रेनों में यात्रियों को गद्देदार बर्थ, शौचालय, डिब्बे के पाथ-वे आदि की बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे की तरह होंगे निजी ट्रेनों के डिब्बे

निजी ट्रेन चलाने को लेकर जितनी भी एजेंसियां चयनित की जायेगी, वह अपनी रैक लेकर आयेगी, जो एक वंदे भारत या गतिमान एक्सप्रेस के डिब्बे की तरह होगी. इसमें चेयर व स्लीपर दोनों डिब्बे होंगे, ताकि यात्री सुविधा के अनुसार टिकट बुक करा सकें. इसमें आठ घंटे की सफर वाली निजी ट्रेनों में सिर्फ चेयर कार कोच होंगे, जबकि आठ घंटे से अधिक सफर वाले ट्रेन में चेयर व स्लीपर दोनों तरह के डिब्बों का समायोजन होगा. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यात्रियों को कम महसूस होगा झटका

निजी ट्रेनें 22 डिब्बे का एक सेट होगा, जिसमें इंजन भी लगा होगा. इन ट्रेन में दो डिब्बों के काफी कम गैप होगा. इससे सफर के दौरान यात्रियों को काफी कम झटका महसूस होगा. वहीं, दो डिब्बों के बीच सेंसर गेट, लाइट, पंखा आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. गौरतलब है कि पटना कलस्टर में 10 रूट तय की गयी है, जिस पर 12 निजी ट्रेनों के परिचालन होगा. हालांकि, इस ट्रेन के किराया निर्धारण को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है.

संभावना है कि निजी एजेंसी ही अपनी ट्रेन के किराया निर्धारित करें. रेल अधिकारी बताते है कि निजी ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेलवे लाइन पर दौड़ेगी. इसको लेकर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं, इस ट्रेन के मेंटेनेंस पर भी कम खर्च होगा, जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा.

Exit mobile version