IRCTC News : नए साल से पहले इंडियन रेलवे ने बिहार-यूपी और बंगाल के यात्रियों को बड़़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने 12 दिसंबर से सियालदह बलिया एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. बता दें कि रेलवे ने कोरोना के कारण मार्च से इस ट्रेन को बंद कर दिया था.
पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) ने ट्वीट कर बताया कि 12 दिसंबर से 1.40 मिनट दोपहर समय ट्रेन शियालदह स्टेशन से खुलेगी, जबकि जब ट्रेन बलिया स्टेशन पर अगले दिन 5.55 मिनट सुबह बलिया स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन 13 दिसंबर को बलिया से 8.50 बजे प्रस्थान करेगी. रेलवे ने बताया कि अगले आदेश तक यह ट्रेन इन रूटों पर चलेगी.
पूमरे ने इसी के साथ बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. कोरोना का नियम जो रेल यात्रा के लिए जारी हुआ है. उसी को पालन कराया जाएगा. वहीं ट्रेन की सभी बोगी आरक्षित है.
रेलवे ने शुरू किया जीरो बेस्ड टाइम टेबल– भारत में ट्रेन के देरी से चलने की बात गुजरे जमाने की हो रही है. इसके लिए रेलवे जल्द ही पैसेंजर और गुड्स ट्रेन के लिए ‘जीरो बेस्ड टाइम टेबल’ को ऑपरेशनल बनाने जा रही है. मिंट ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव के हवाले से बताया है भारतीय रेल ‘जीरो बेस्ड टाइम टेबल’ के जरिए लंबी दूरी की ट्रेन के समय में औसतन 30 मिनट से लेकर छह घंटे तक की बचत करेगी
Posted By : Avinish Kumar Mishra