बिहार-यूपी के रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने 3 महीने के लिए 26 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
पूर्व मध्य रेलवे ने आगामी1 दिसंबर से 1 मार्च के बीच कुल 26 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया है. कोहरे की मार को देखते हुए तब के लिए यह फैसला लिया गयाा है.
बिहार समेत अन्य जगहों के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे ने तीन महीने के लिए 26 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के परिचालन दिनों में भी कमी की है. कोहरे के कारण का हवाला देते हुए रेलवे ने 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक के लिए यह फैसला लिया है.
8 ट्रेनें अब 7 के बदले 5 दिन
भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों को अब 7 दिनों के बदल सप्ताह में 5 दिन ही चलाया जायेगा. इन ट्रेनों के परिचालन के दिन को घटाने का फैसला भी लिया गया है.
ठंड के मौसम में कोहरे की मार के कारण लिया निर्णय
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में है और इसके अंदर दानापुर, धनबाद, मुगलसराय, सोनपुर, समस्तीपुर मंडल आते है.बताया जा रहा है कि ठंड के मौसम में कोहरे की मार के कारण इन ट्रेनों को रद्द करने और परिचालन के दिन को कम करने का फैसला लिया गया है.
Also Read: Bihar News: लालू के अर्जुन और कृष्ण उपचुनाव में आमने-सामने! तेज प्रताप के संगठन से जुड़े नेता बने उम्मीदवार
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
02325- कोलकाता – नांगलडैम एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द
02326- नांगलडैम – कोलकाता एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द
02357- कोलकाता – अमृतसर एक्सप्रेस – 30 नवंबर से 26 फरवरी तक रद्द
02529 – पाटलिपुत्र – लखनऊ एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
02530 – लखनऊ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
05162- बनारस – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
05161- मुजफ्फरपुर – बनारस एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
05483 – अलीपुरद्वार – दिल्ली एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
05624 – कामख्या – भगत की कोठी एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द
05623 – भगत की कोठी – कामख्या एक्सप्रेस – 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द
01106 – झांसी – कोलकाता एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द.
01105 – कोलकाता – झांसी एक्सप्रेस – 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द
05484 – दिल्ली – अलीपुरद्वार एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द
05909 – डिब्रूगढ़ – लालगढ़ एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
05910 – लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द
02988- अजमेर – सियालद एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
02987- सियालदह – अजमेर एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द
03429 – मालदा टाउन – आनंद विहार एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द
03430 – आनंद विहार – मालदा टाउन एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द
05933 – न्यू तिनसुकिया – अमृतसर एक्सप्रेस – 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक रद्द
05934 – अमृतसर – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस – 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द
04004- नई दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द
05903 – डिब्रूगढ़ – चंडिगढ़ एक्सप्रेस – 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
05904 – चंडिगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस – 8 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द
04003- मालदा टाउन – नई दिल्ली एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द
02358- अमृतसर – कोलकाता एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
Posted By: Thakur Shaktilochan