22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार के सीजन में दिल्ली से बिहार आने-जाने के लिए चलेगी 10 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रूट और पूरा टाइम टेबल

रेलवे ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को दिल्ली से बिहार के बीच चलाया है. अलग-अलग रूटों पर ये ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगी. जानें पूरी जानकारी...

त्योहारों के सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. त्योहारों में घर आने वाले लोगों को अब थोड़ी आसानी हो सकेगी. इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. वहीं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

1) आनंद विहार- मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

1. गाड़ी सं. 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 01676/01675 फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस को 11.10.2021 से 17.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन चलाने का फैसला लिया गया है. गाड़ी सं. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 11 अक्टूबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से रात को 10 बजकर 50 मिनट यानी 22.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 10 बजे रात को यानी 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

वापसी में यह गाड़ी सं. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बनकर दिनांक 12 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को मुजफ्फरपुर से रात 11 बजकर 45 मिनट यानी 23.45 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 30 मिनट यानी 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच इस ट्रेन का पड़ाव हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चन्दौसी एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा.

Also Read: बिहार-यूपी के रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने 3 महीने के लिए 26 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
2. नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

नई दिल्ली और दरभंगा के बीच 11 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल टेन चलाया जाएगा. गाड़ी सं. 01670 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को नई दिल्ली चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7 बजकर 25 मिनट यानी 19.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4 बजे यानी 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

वापसी में, गाड़ी सं. 01669 दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल बनकर यह ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से शाम 6 बजे यानी 18.00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट यानी 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और नई दिल्ली के बीच सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी.

Also Read: बिहार-यूपी के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें रोजाना नहीं चलेंगी, शेड्यूल…
3. नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

नई दिल्ली और बरौनी के बीच दिनांक 12 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12.10.21 से 19.11.21 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 7 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजे बरौनी पहुंचेगी.

बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

वापसी में, गाड़ी सं. 01637 बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बनकर यह दिनांक 13.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी.

4. आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच दिनांक 11.10.2021 से 19.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है. गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से दिन में 11.10 बजे खुलेगी और अगले दिन यह ट्रेन दिन में 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

वापसी में, यह गाड़ी सं. 01661 बनकर सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के नाम से दिनांक 12.10.21 से 19.11.21 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 14.30 बजे खुलेगी और अगले दिन दिन में 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. दोनों तरफ से इन ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद एवं हापुड़ स्टेशन पर रोका जाएगा.

5. आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार और जयनगर के बीच दिनांक 12.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का चलाया जाएगा. गाड़ी सं. 01668, आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से चलेगी. यहां से ये ट्रेन दिन में 10.30 बजे खुलेगी और अगले दिन दिन में 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी.

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

वापसी में, गाड़ी सं. 01667 बनकर जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 अक्टूबर 2021 से 20 नवंबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से दिन में 15.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 19.00 बजे यह ट्रेन आनंद विहार पहुंचेगी. दोनों तरफ से इन ट्रेनों को आनंद विहार और जयनगर के बीच मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रोका जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें