23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: बिहार-दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत अन्य राज्यों की ट्रेनें भी हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट व किराया वापसी की जानकारी

भारतीय रेलवे(Indian Railways) ने रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें बिहार होकर चलने वाली कई ट्रेने (Bihar Train) शामिल है. बिहार में राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (shramjeevi express) समेत पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 24 मार्च तक अव्यवस्थित रहेगा. ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में कैंसिल की गई हैं. जिनमें दिल्ली के अलावा जम्मूतवी व चंडीगढ़ सहित अन्य रूटों की ट्रेनें शामिल हैं.

भारतीय रेलवे(Indian Railways) ने रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें बिहार होकर चलने वाली कई ट्रेने (Bihar Train) शामिल है. बिहार में राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (shramjeevi express) समेत पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 24 मार्च तक अव्यवस्थित रहेगा. ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में कैंसिल की गई हैं. जिनमें दिल्ली के अलावा जम्मूतवी व चंडीगढ़ सहित अन्य रूटों की ट्रेनें शामिल हैं.

दरअसल, उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में काम चल रहा है. उतरेटिया ट्रांसपोर्ट नगर (रेलखंड आलमनगर-लखनऊ- रायबरेली और आलमनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर) लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है. दोहरीकरण कार्य हेतु 19 फरवरी तक प्री नन इंटरलॉकिंग और 20 से 23 फरवरी तक इन इंटरलॉकिंग का काम होना है. जिसके कारण इन ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा. दोहरीकरण काम को देखते हुए ही गाड़ियों के परिचालन को निरस्त किया गया है.

जिन यात्रियों ने इन तिथियों में रद्द हुए ट्रेनों में टिकट बुक करा लिया है रेलवे उन यात्रियों का किराया वापस करेगी. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी चेंज कर दिया गया है. पुरी से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02875 का रूट बदल दिया गया है. पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 12 से 21 फरवरी के बीच रायबरेली, डलमऊ जंक्शन, उन्नाव और कानपुर सेंट्रल के रास्ते से चलाइ जाएगी. वहीं वापसी भी इन्हीं मार्ग से करायी जाएगी. ये ट्रेन बिहार होकर भी गुजरती है. बिहार-दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: भारत-नेपाल सीमा विवाद का होगा निपटारा,
जमीन अतिक्रमण पर लगेगी लगाम, दोनों देश अब कराएंगे ज्वाइंट सर्वे

ट्रेन – इन तिथियों में रद्द रहेगी

पटना- जम्मूतवी (02355) – 13, 16, 20 और 23 फरवरी

जम्मूतवी-पटना (02356) – 14, 17, 21 और 24 फरवरी

हावड़ा -जम्मूतवी स्पेशल (02331)- 13, 16, 19 व 20 फरवरी

जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल (02332) – 15, 18, 21 और 22 फरवरी

कामख्या -आंबेडकर – 11 से 21 फरवरी के बीच

राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी – 13 से 23 फरवरी तक

नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी- 14 से 24 फरवरी तक

पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल – 17 से 21 फरवरी तक

चंडीगढ़ -पाटलिपुत्र स्पेशल – 18 से 22 फरवरी तक

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें