पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.बेटगाडा में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य से चार स्पेशल ट्रेनें रद्द की गयी है. वहीं 24 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
-28 जून से 30 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
-29 जून से 01 जुलाई तक कामाख्या से खुलने वाली 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
-28 एवं 29 जून को दिल्ली से खुलने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
-29 एवं 30 जून को कामाख्या से खुलने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
– 28 जून को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 27, 28 एवं 30 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 28 एवं 30 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी और 27 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02506 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाइ लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलायी जायेगी.
इसके साथ ही 02504 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 02503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 28 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी, 29 जून को भगत की कोठी (जोधपुर) से प्रस्थान करने वाली 05623 भगत की कोठी-कामाख्या विशेष गाड़ी, 30 जून को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 05633 बीकानेर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी, 29 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.
30 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी, 27, 28 एवं 30 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी, 29 जून को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली विशेष गाड़ी, 29 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05948 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.
01 जुलाई को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05632 गुवाहाटी-बाड़मेर विशेष गाड़ी, 8 जून को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 02501 अगरतल्ला-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, 27 जून को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज विशेष गाड़ी, 30 जून को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02552 कामाख्या-यशवंतपुर विशेष गाड़ी भी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.
इसके अलावा 29 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी और 02423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05668 गुवाहाटी-गांधीधाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुर द्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन एवं हासीमारा स्टेशन पर 2-2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
28 जून को देवघर से प्रस्थान करने वाली 05625 देवघर-अगरतल्ला विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार-अमता के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan