25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: पूर्व मध्य रेल मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनों का रूट किया गया चेंज, 4 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.बेटगाडा में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य से चार स्पेशल ट्रेनें रद्द की गयी है. वहीं 24 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

रद्द की गयी ट्रेनें

-28 जून से 30 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

-29 जून से 01 जुलाई तक कामाख्या से खुलने वाली 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

-28 एवं 29 जून को दिल्ली से खुलने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

-29 एवं 30 जून को कामाख्या से खुलने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

– 28 जून को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 27, 28 एवं 30 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 28 एवं 30 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी और 27 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02506 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाइ लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलायी जायेगी.

Also Read: कोरोनाकाल में जान गंवाये बिहार के प्रवासी मजदूरों के परिजन को मिलेगा मुआवजा, जानें किन दुर्घटनाओं में मिलेगी ये अुनदान राशि

इसके साथ ही 02504 नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 02503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 28 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी, 29 जून को भगत की कोठी (जोधपुर) से प्रस्थान करने वाली 05623 भगत की कोठी-कामाख्या विशेष गाड़ी, 30 जून को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 05633 बीकानेर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी, 29 जून को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

30 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी, 27, 28 एवं 30 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी, 29 जून को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली विशेष गाड़ी, 29 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05948 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

01 जुलाई को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05632 गुवाहाटी-बाड़मेर विशेष गाड़ी, 8 जून को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 02501 अगरतल्ला-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, 27 जून को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज विशेष गाड़ी, 30 जून को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02552 कामाख्या-यशवंतपुर विशेष गाड़ी भी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

इसके अलावा 29 जून को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी और 02423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, 30 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05668 गुवाहाटी-गांधीधाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुर द्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन एवं हासीमारा स्टेशन पर 2-2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.

28 जून को देवघर से प्रस्थान करने वाली 05625 देवघर-अगरतल्ला विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार-अमता के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें