बिहारवासियों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए रेलवे विशेष सर्किट आस्था ट्रेन चलाने जा रही है. अब बिहार से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा आसान होने वाली है. मार्च से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. जिसके लिए टिकट की बुकिंग चालू है. यह ट्रेन बिहार से चलकर तिरूपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और पुरी जाएगी और फिर बिहार वापस आएगी.
आइआरसीटीसी के द्वारा शुरू की जा रही दक्षिण भारत के लिए विशेष आस्था सर्किट ट्रेन 12 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल से वाया पटना मोकामा होते हुए बिहार से चलेगी जो तिरूपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और पुरी जाएगी और पटना होते हुए रक्सौल वापस जाएगी. ट्रेन 12 मार्च को रक्सौल से खुलकर दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर फिर 25 मार्च को वहां से बिहार के लिए वापस लौटेगी.
विशेष आस्था सर्किट ट्रेन का किराया एक यात्री के लिए 13,230 रूपये तय किया गया है. जो पूरी यात्रा के लिए लागू होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे. यात्रियों के रहने के लिए धर्मशाला, खाने-पीने के लिए शाकाहारी भोजन व घूमने के लिए बस का इंतजाम भी किया जाएगा.
खास बात यह है कि यात्रियों को अपने सामान की चिंता भी नहीं करनी होगी. प्रत्येक कोच में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जो यात्रियों के सामान की निगरानी करेंगे. जिस समय यात्री ट्रेन से बाहर किसी तीर्थ स्थल या अन्य जगहों का भ्रमण करने निकलेंगे उस वक्त ये सुरक्षाकर्मी उनके सामान की निगरानी करेंगे.
वहीं कोरोना संक्रमण को भी ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन में 750 यात्रियों की व्यवस्था की गई है जिसमें 450 से अधिक सीटें बुक भी हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले भी दक्षिण भारत के लिए एक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाइ गइ थी. 31 जनवरी को चलाई गई इस ट्रेन में 250 टिकट वेटिंग रह गए थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan