13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों की कल से शुरू होगी बुकिंग, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Special Trains, IRCTC/Indian Railway News : बिहार के सबसे बड़े त्योहार छठ को मनाने के लिए अपने घरों को आये लोगों की वापसी के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें चलाई हैं.

Bihar Special Trains, IRCTC/Indian Railway News : बिहार के सबसे बड़े त्योहार छठ को मनाने के लिए अपने घरों को आये लोगों की वापसी के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें चलाई हैं. कोरोना के इस दौर में रेलवे ने छठ के बाद लोगों के वापसी के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को कम करने के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की कल से बुकिंग होनी शुरू हो जायेगी.

पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गयी. रेलवे के अनुसारधनबाद से चलकर पटना आने वाली 03329 धनबाद-पटना पूजा स्पेशल में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 2AC में 58 एवं 3AC में 61 बर्थ उपलब्ध है. वहीं पटना से सिंगरौली जाने वाली 03350 पटना-सिंगरौली स्पेशल में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 2AC में 16 बर्थ उपलब्ध है. जयनगर से मनिहारी जाने वाली 05285 जयनगर’मनिहारी स्पेशल में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए स्लीपर में 177 एवं 2S में 512 बर्थ उपलब्ध है.

Also Read: लालू यादव के Viral Audio पर बिहार में सियासत तेज, गिरिराज सिंह ने कहा एक बार फिर दिखा जंगल राज का ट्रेलर

वहीं पटना से राँची जाने वाली 02363 पटना-राँची स्पेशल में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 3AC में 84 तथा 2S में 292 बर्थ उपलब्ध है. पूर्णिया कोर्ट से राँची जाने वाली 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 2AC में 05 बर्थ उपलब्ध होगा. सासाराम से राँची जाने वाली 08634 सासाराम-राँची स्पेशल में 26 नवंबर को आरक्षण के लिए 3AC में 119 तथा 2S में 686 बर्थ उपलब्ध है .

पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट से यात्री टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होगी, बिना रिजर्वेशन के इसमें कोई भी यात्रा नहीं कर सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें