Loading election data...

IRCTC News/Indian Railway Updates: आज से बदले हुए मार्ग से चलेंगी बिहार संपर्क सहित ये ट्रेनें, जानें New Time-Table & Route

IRCTC News/Indian Railway Updates, New Time-Table & Route, Special Train Route List: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-देवरिया रेलखंड के दो सेक्शन पर पुल के लिए गर्डर लांच करने को लेकर मुजफ्फरपुर से खुलने वाली व गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसमें ट्रेन गुरुवार से लकर 22 नवंबर तक प्रभावित रहेगी. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों को सूचना जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 8:10 AM

IRCTC News/Indian Railway Updates, New Time-Table & Route, Special Train Route List: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-देवरिया रेलखंड के दो सेक्शन पर पुल के लिए गर्डर लांच करने को लेकर मुजफ्फरपुर से खुलने वाली व गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसमें ट्रेन गुरुवार से लकर 22 नवंबर तक प्रभावित रहेगी. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों को सूचना जारी कर दी गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग

  • 19, 21 व 22 को गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष स्पेशल वाया गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान

  • 19,21,22 नवंबर गाड़ी संख्या 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल वाया सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट

  • 19,21 व 22 नवंबर को गाड़ी संख्या 02566 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल वाया गोरखपुर-कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान

  • 19 व 21 नवंबर गाड़ी संख्या 04407 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल वाया सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट

  • 19 व 22 नवंबर को गाड़ी संख्या 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version