16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News: राजस्थान और पंजाब आंदोलन को लेकर इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, बिहार समेत इन राज्यों की ट्रेनें रद्द

Trains Cancelled Today, Irctc News Update, Punjab Andolan, Rajasthan Gurjar Andolan : राजस्थान में गुर्जरों व पंजाब में किसानों के आंदोलन को लेकर पूर्व मध्य रेल से चलनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. पांच ट्रेनों का परिचालन सात व आठ नवंबर तक रद्द रहेगा. तीन ट्रेनों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन हुआ है. दो ट्रेनें रास्ते बदल कर चलेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है.

Trains Cancelled Today, Irctc News Update, Punjab Andolan, Rajasthan Gurjar Andolan : राजस्थान में गुर्जरों व पंजाब में किसानों के आंदोलन को लेकर पूर्व मध्य रेल से चलनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. पांच ट्रेनों का परिचालन सात व आठ नवंबर तक रद्द रहेगा. तीन ट्रेनों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन हुआ है. दो ट्रेनें रास्ते बदल कर चलेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. राजस्थान में गुर्जरों व पंजाब में किसानों के आंदोलन को लेकर पूर्व मध्य रेल से चलनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

रद्द रहेगी ट्रेन

पूमरे से चलनेवाली पांच ट्रेन रद्द रहेगी. इसमें 04624 अमृतसर–जयनगर स्पेशल, 04655 पटना–फिरोजपुर स्पेशल व 05251 दरभंगा–जोधपुर स्पेशल सात नवंबर को रद्द रहेगा.04623 सहरसा–अमृतसर स्पेशल व 05252 जोधपुर–दरभंगा स्पेशल आठ नवंबर को रद्द रहेगा.

आंशिक रूप से समाप्त ट्रेनें : 04674 अमृतसर–जयनगर स्पेशल आठ नवंबर तक अमृतसर के बदले अंबाला से व 04650 अमृतसर–जयनगर स्पेशल सात नवंबर तक अमृतसर के बदले अंबाला से खुलेगी.04652 अमृतसर–जयनगर स्पेशल आठ नवंबर तक अमृतसर के बदले दिल्ली से खुलेगी.

परिवर्तित ट्रेनें

शुक्रवार को पटना से खुली 09448 पटना–अहमदाबाद स्पेशल भरतपुर जं.–जयपुर–सवाई माधोपुर के रास्ते चलेगी. वहीं अहमदाबाद जाने वाली 02948 पटना–अहमदाबाद स्पेशल भरतपुर जं.–जयपुर–सवाई माधोपुर के रास्ते चलेगी

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें