12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: बिहार के यात्रीगण ध्यान दें, तीन गरीब रथ सहित चलेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

कोरोना के घटते संक्रमण और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू किया जा रहा है. इनमें पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया, बरौनी आदि स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्णतः आरक्षित इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पांच जुलाई के प्रभाव से शुरू होगा, जो अगली सूचना तक जारी रहेगी. अतिरिक्त रेल सेवा उपलब्ध हो जाने से यात्रियों के लिए आवागमन और अधिक सुलभ हो जायेगा.

कोरोना के घटते संक्रमण और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू किया जा रहा है. इनमें पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया, बरौनी आदि स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं.

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पांच जुलाई से 

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्णतः आरक्षित इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पांच जुलाई के प्रभाव से शुरू होगा, जो अगली सूचना तक जारी रहेगी. अतिरिक्त रेल सेवा उपलब्ध हो जाने से यात्रियों के लिए आवागमन और अधिक सुलभ हो जायेगा.

इन ट्रेनों का परिचालन हो रहा शुरू :

1. 04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल : 07 जुलाई से हर बुधवार को आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 20.55 बजे खुलकर अगले दिन 18.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

2. 04059 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल : 09 जुलाई से हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 15:15 बजे खुलकर अगले दिन 12:35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

3. 04074 आनंद विहार टर्मिनस-गया गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल : 10 जुलाई से हर शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 20:20 बजे खुलकर अगले दिन 09:35 बजे गया पहुंचेगी.

4. 04073 गया-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल : 11 जुलाई से हर रविवार को गया से यह ट्रेन 19:35 बजे खुलकर अगले दिन 08:40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

5. 04688 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल : 07 जुलाई से हर बुधवार, शनिवार और रविवार को अमृतसर से यह ट्रेन 04:00 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी.

Also Read: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में फिर उछाल, 15 माह में 321 रुपये तक बढ़े दाम, जानें कितनी मिल रही सब्‍सि‍डी
ये ट्रेनें भी चलेंगी 

6. 04687 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ स्पेशल : 08 जुलाई से हर सोमवार, गुरुवार और रविवार को सहरसा से यह ट्रेन 14:32 बजे खुलकर अगले दिन 21:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

7. 04698 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : 09 जुलाई से हर शुक्रवार को जम्मूतवी से यह ट्रेन 17:45 बजे खुलकर अगले दिन 22:45 बजे बरौनी पहुंचेगी.

8. 04697 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : 11 जुलाई से हर रविवार को बरौनी से यह ट्रेन 05:02 बजे खुलकर अगले दिन 11:45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

9. 04534 अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल : यह ट्रेन 06 जुलाई से हर मंगलवार और शनिवार को अंबाला कैंट से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 02:15 बजे बरौनी पहुंचेगी.

10. 04533 बरौनी-अंबाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल : 08 जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को बरौनी से यह ट्रेन 05:02 बजे खुलकर अगले दिन 08:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी.

इन स्पेशल ट्रेनों का भी मिलेगा लाभ 

11. 04066 आनन्द विहार टर्मिनस-हल्दिया साप्ताहिक स्पेशल : (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., गया) 06 जुलाई से हर मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनस से 20:20 बजे खुलकर अगले दिन 19:35 बजे हल्दिया पहुंचेगी.

12. 04065 हल्दिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (वाया गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) : 08 जुलाई से हर गुरुवार को हल्दिया से यह ट्रेन 09:30 बजे खुलकर अगले दिन 08:40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

13. 04070 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी स्पेशल (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., पाटलिपुत्र) : 05 जुलाई से रोज आनंद विहार टर्मिनस से 08:10 बजे खुलकर अगले दिन 07:50 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

14. 04069 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (वाया पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) : 06 जुलाई से रोज जोगबनी से 20:30 बजे खुलकर अगले दिन 20:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें