15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: तूफान और कोरोना के खतरे ने रेल सफर पर लगाया ब्रेक, बिहार की 21 जोड़ी ट्रेनें की गई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए रेलवे ने भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने या पहुंचने वाली जोड़ी व नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल को जाने-आने वाली सात जोड़ी ट्रेनें हैं.

चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए रेलवे ने भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने या पहुंचने वाली 3 जोड़ी व नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल को जाने-आने वाली सात जोड़ी ट्रेनें हैं.

पूमरे से खुलने या पहुंचने वाली ये स्पेशल ट्रेनें रद्द

-05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन -24 मई

-02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन-24 व 25 मई

-02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन- 27 व 28 मई

-08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन- 27 मई

-08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन-29 मई

-08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन- 26 मई

पूमरे से गुजरने वाली रद्द स्पेशल ट्रेनें

02801 पुरी-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन : 24, 25 व 26 मई.

02802 नयी दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन : 23, 24 व 25 मई.

02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 24 मई.

02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन : 24 व 26 मई.

02823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन : 25 मई.

02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 24 मई.

02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 25 मई.

02209 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन : 26 मई.

02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 26 एवं 27 मई.

02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 26 मई.

02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 25 मई.

02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 26 मई.

02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन : 25 मई

02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन : 26 मई.


Also Read: लॉकडाउन के दौरान बिहार में 12.48 प्रतिशत घटा कोरोना संक्रमण का मामला, 14.44 फीसदी बढ़ी सूबे में रिकवरी दर, जानें मौत के आंकड़े
5 जोड़ी एक्सप्रेस व 6 जोड़ी पैसेंजर नहीं चलेंगी

वहीं यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली पांच जोड़ी एक्सप्रेस और छह जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इनमें पटना-भभुआ इंटरसिटी, 03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका व फतुहा-राजगीर मेमू सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.

एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा

-03249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन 28 मई से

-03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल ट्रेन 27 मई से

– 03254 बानसवाडि-पटना स्पेशल ट्रेन 30 मई से

-03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 24 मई से

-05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 24 मई से

पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द

-03224 फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-03642 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03641 दिलदारनगर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03643 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03644 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03647 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03648 तारीघाट- 
दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03170 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 23 मई से

-03164 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन 24 मई से

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें