IRCTC : उत्तर बिहार को मिली 5 अमृत भारत ट्रेनें, दरभंगा को दो नई ट्रेन मिली, ये हैं रूट डिटेल्स

IRCTC : लोगों की मांग पर विचार करते हुए रेलवे इस इलाके के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी के लिए पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देने जा रही है. यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे बोर्ड ने 26 नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है.

By Ashish Jha | October 17, 2024 12:57 PM
an image

IRCTC : पटना. रेलवे बोर्ड ने उत्तर बिहार को त्योहारों के मौसम में बड़ी सौगात देने की योजन बनायी है. उत्तर बिहार खासकर मिथिला इलाके में ट्रेनों की भारी कमी को देखते हुए रेलवे ने यहां अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की योजना बनायी है. लोगों की मांग पर विचार करते हुए रेलवे इस इलाके के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी के लिए पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देने जा रही है. यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे बोर्ड ने 26 नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है.

दरभंगा को मिली दो ट्रेनें

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी को एक-एक और दरभंगा को दो नई ट्रेन मिली है. बोर्ड ने संबंधित रेलवे जोन से इन ट्रेनों के नियमित परिचालन को लेकर परिचालन का समय उपलब्ध कराने को कहा है. इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद बिहार के यात्रियों को रेलवे से मिल रही सुविधाओं में बड़ी इजाफा होगा. रेलवे के इस फैसले से लोगों में खुशी व्याप्त है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

फिलहाल रूट तय नहीं

बोर्ड की और से दी गयी जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से पुणे, दरभंगा से नई दिल्ली, दरभंगा से नई दिल्ली/हिसार, समस्तीपुर से लोकमान्य टर्मिनल और बरौनी से उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत ट्रेन चलेगी. स्थानीय स्तर पर रेलवे जोन और मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल रूट तय नहीं है. उम्मीद है कि दरभंगा-नई दिल्ली के बीच चलनेवाली दोनों अमृत भारत ट्रेन भी मुजफ्फरपुर, गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

Exit mobile version