IRCTC ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, स्वदेश दर्शन ट्रेन में ईएमआई पर भी कर सकेंगे सफर

बिहार के दरभंगा से 10 अक्तूबर को शुरू होने वाली स्वदेश दर्शन यात्रा की बुकिंग अब ईएमआई पर भी की जा सकेगी. इसके अलावा राजस्थान व थाइलैंड की हवाई यात्रा के लिए भी ईएमआई का प्रावधान लाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 5:53 AM

पटना. IRCTC की ओर से 10 अक्तूबर से शुरू होने वाली स्वदेश दर्शन यात्रा में अब यात्री शिरडी व ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए ईएमआई पर भी बुकिंग करा सकेंगे. इच्छुक यात्री अब एकमुश्त किराया देने की जगह ईएमआई के माध्यम से भी किराया जमा कर सकते हैं. यह तीर्थ यात्रा स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन से करायी जायेगी. इसके अलावा राजस्थान व थाइलैंड की हवाई यात्रा के लिए भी ईएमआई का प्रावधान लाया गया है. अलग-अलग पैकेज के लिए अलग-अलग ईएमआई निर्धारित की गयी है.

स्वदेश दर्शन यात्रा 10 अक्तूबर से शुरू होगी

पटना में आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. मौके पर पर्यटन प्रभारी संजीव कुमार भी उपस्थित थे. संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि स्वदेश दर्शन यात्रा 10 अक्तूबर से दरभंगा से शुरू होकर 20 अक्तूबर को वापस होगी. इसमें स्लीपर क्लास के लिए 18,450 रुपये व थर्ड एसी के लिए 29,620 रुपये प्रति यात्री किराया है. इसमें उज्जैन, द्वारिका, सोमनाथ, शिरडी व नासिक में ज्योतिर्लिंग का दर्शन होगा.

30 नवंबर से राजस्थान के लिए हवाई यात्रा

पटना से राजस्थान के लिए हवाई यात्रा 30 नवंबर को शुरू होकर वापसी सात दिसंबर को होगी. इसमें जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर के स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए 47,310 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल शेयरिंग करने पर 35,830 रुपये प्रति व्यक्ति व ट्रिपल शेयरिंग पर 31,100 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया लगेगा.

Also Read: Durga Puja : पटना में कई जगह निकाली जाएंगी आकर्षक झांकियां, यहां की झांकी होगी खास
वेबसाइट पर मिलेगी विस्तृत जानकारी 

आइआरसीटीसी का थाइलैंड (बैंकाक व पटाया) के लिए टूर पैकेज 1 नवंबर को पटना से शुरू होगा. यह 16 नवंबर को वापस पटना पहुंच कर खत्म होगा. इसके लिए 48,310 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना पड़ेगा . आइआरसीटीसी के बिस्कोमान टावर कार्यालय में या वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version