Loading election data...

Covid Third Wave से पहले कर लें देशभर में तीर्थाटन, पटना सहित इन स्टेशन से मिल रही स्पेशल ट्रेन की सुविधा

irctc run Astha Circuit Special Train: यह 20 अक्तूबर को राजगीर से खुल कर बिहारशरीफ ,नालंदा, बख्तियारपुर, पटना,आरा, बक्सर, दिलदारनगर ,दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों तक जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2021 7:21 PM
an image

इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) की ओर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से दक्षिण भारत की तीर्थ स्थलों के साथ काशी विश्वनाथ का दर्शन होगा. काेविड के बाद बालाजी तिरुपति ,मीनाक्षी मंदिर , रामेश्वरम , कन्याकुमारी, विवेकानंद रॉक, पद्नाभस्वामी टेम्पल व वाराणसी के तीर्थ स्थल का दर्शन कराने के लिए यह पहली ट्रेन है.

यह 20 अक्तूबर को राजगीर से खुल कर बिहारशरीफ ,नालंदा, बख्तियारपुर, पटना,आरा, बक्सर, दिलदारनगर ,दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों तक जायेगी. वापसी में काशी विश्वनाथ होते हुए दो नवंबर को आयेगी.

13 रात-14 दिन की यात्रा- आइआरसीटीसी (irctc) के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह पूरी यात्रा 13 रात व 14 दिन की होगी. यात्रा के लिए कुल किराया सभी कर सहित प्रति यात्री 13230 रुपये है. अब तक 150 यात्री बुकिंग करा चुके हैं.

तीर्थ स्थल जानेवाले इच्छुक यात्री यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी व बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी कार्यालय बिस्कोमान टावर गांधी मैदान व दूरभाष संख्या 9771440056, 9771440016 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आइआरसीटीसी के संजीव कुमार ने बताया कि यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड, मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता एवं टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है.

बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की जा चुकी है. हालांकि अब कई राज्य लॉकडाउन से राहत देने में जुटी है. वहीं कई राज्यों में लगातार अनलॉक के तहत स्कूलों को भी खोला जा रहा है.

Also Read: Aadhaar से ऐसे करें IRCTC अकाउंट को लिंक, एक महीने में बुक कर पाएंगे 12 टिकट, जानें प्रोसेस

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version