17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: पटना जयनगर सहित बिहार की 7 ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें सूची

bihar train news: बिहार के होकर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी. ट्रेनों के परिचालन से पहले सिगनल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों के लिए 21 से 23 मार्च तक प्री-एनआइ व 24 मार्च को एनआइ काम होना है. इस वजह से 24 मार्च को पटना-जयनगर सहित सात ट्रेनें रद्द रहेंगी.

पटना. सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-चकमकरंद-अक्षयवटराय नगर के बीच डबल लाइन काम पूरा हो गया है. (bihar train) ट्रेनों के परिचालन से पहले सिगनल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों के लिए 21 से 23 मार्च तक प्री-एनआइ व 24 मार्च को एनआइ काम होना है. इस वजह से 24 मार्च को पटना-जयनगर सहित सात ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

ये ट्रेनें रद्द रहेगी

24 मार्च को रद्द की गयी ट्रेनें : गाड़ी संख्या 15549/15550 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल,गाड़ी संख्या 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल,गाड़ी संख्या 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली स्पेशल रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू स्पेशल का परिचालन आंशिक रूप से पाटलिपुत्र व मुजफ्फरपुर के बीच रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

23 मार्च को 20502 आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते चलेगी. 12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-पनियाहवा-कपरपुरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते जायेगी.24 मार्च को 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस बदले मार्ग वाया पाटलीपुत्र-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते चलेगी.

इन ट्रेनों का बदला मार्ग

13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया परमानन्दपुर-पहलेजाघाट- पाटलीपुत्र-मोकामा के रास्ते होगा.23 मार्च को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22450 नयी दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वाेत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते जायेगी.

Also Read: Bihar News: रामायण मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दान की ढाई करोड़ की जमीन,स्थापित होगा सबसे ऊंचा शिवलिंग
पूर्व मध्य रेल के जीएम ने यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण

पटना. पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा ने सोनपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में कटिहार-बरौनी रेलखंड के मध्य स्थित छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष,सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जीएम ने कटिहार व सेमापुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग, सेमापुर व काढ़ा गोला के बीच वृहत पुल संख्या 6 तथा थाना बिहपुर व नारायणपुर के बीच लघु पुल संख्या 14 के निरीक्षण के दौरान ब्रिज के नट बोल्ट व पेण्डाल क्लिपों के रख-रखाव की जांच की. नवगछिया स्टेशन , मानसी स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम, क्रू-लॉबी, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म सहित अन्य यात्री सुविधाओं को देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें