सरकारी अनाज में गड़बड़ी का भंडाफोड़, दो ट्रक अनाज बरामद
बाढ़. एसडीएम ने बेढ़ना क्षेत्र में गोदाम में सरकारी अनाज में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर जांच पड़ताल की.
बाढ़. बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने सोमवार की रात को बेढ़ना क्षेत्र में बनाये गये गोदाम में सरकारी अनाज में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर जांच पड़ताल की. जांच करीब 4 घंटे तक चली. इसमें आपूर्ति विभाग में की जा रही घपलेबाजी का भंडाफोड़ किया गया है. इसको लेकर जांच पड़ताल करने के बाद दरबे निवासी आरोपी पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी जानकारी देने से गुरेज कर रहा है. वहीं लाखों रुपये का अनाज भी जब्त किये जाने की सूचना है. सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान लाल रजिस्टर बरामद किया गया है जिसमें अवैध राशि के लेनदेन का ब्यौरा दर्ज है. इसमें कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिसको लेकर हड़कंप मच गया है. बिना वैद्य कागजात के ही आपूर्ति विभाग में चावल की सप्लाई की जा रही थी. इसमें दो गोदाम मैनेजर और आपूर्ति पदाधिकारी की संदिग्ध भूमिका को लेकर भी जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. वहीं आरोपियों की संपत्ति का भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है. काफी दिनों से यह गोरखधंधा हो रहा था. कार्रवाई के दौरान दो ट्रक अनाज बरामद किया गया है. जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि बड़े पैमाने पर चावल की सीएमआर में कागजी आपूर्ति भी की गयी है. जांच के दौरान हैरतअंगेज घोटाले सामने आ रहे हैं जिसमें कई अधिकारियों के फंसने की संभावना बढ़ गयी है. सहायक आपूर्ति पदाधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया जिससे पूरी जानकारी नहीं मिल पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है