क्या बिजली मंत्री के सुपौल वाले घर में स्मार्ट मीटर है : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि देशभर में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य में स्मार्ट मीटर लगाकर, बिजली दरों को दोगुना करके और सबसे महंगी बिजली बेच कर एनडीए सरकारी ने राज्य के लोगों के साथ जबरदस्त अन्याय किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:56 AM
an image

संवाददाता, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि देशभर में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य में स्मार्ट मीटर लगाकर, बिजली दरों को दोगुना करके और सबसे महंगी बिजली बेच कर एनडीए सरकारी ने राज्य के लोगों के साथ जबरदस्त अन्याय किया है.तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा है कि बिजली उपभोक्ताओं का ऐसा क्यों मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिजली बिल क्यों बढ़ गया है? बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के गजट में स्मार्ट मीटर लगाने की कोई बाध्यता नहीं है, तो फिर सरकार किसके फायदे के लिए ऐसा कर रही है? सरकार की बिजली कंपनियों के साथ क्या सांठ-गांठ है? क्या मीटर का मापांकन गलत नहीं हो सकता है? क्या बिजली मंत्री के सुपौल घर में स्मार्ट मीटर है? है तो कब लगा? कितने अधिकारियों के सरकारी तथा व्यक्तिगत आवास पर स्मार्ट मीटर लगे हैं? पिछले 20 वर्षों में तीन बार मीटर बदले जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version