14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशान किशन ने बना लिया शतक तब उनकी मां बैठीं मैच देखने, दोहरे शतक पर पटना स्थित घर पर मना जश्न

ईशान की मां ने बताया कि वर्तमान सीरीज के दो मैचों में टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन, उम्मीद थी कि ईशान को अंतिम मैच में खेलने का मौका जरूर मिलेगा. उन्होंने बताया कि मैंने ठान लिया था कि ईशान का शतक बनेगा तभी मैच को देखूंगी. ईशान के शतक बनने के बाद टीवी पर पूरा मैच देखा

धर्मनाथ, पटना: पटना के बेटे और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. ईशान में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 131 गेंदों पर 210 रन बना कर एक दिवसीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया है. ईशान की शानदार पारी को लेकर पूरे पटना सहित पूरे बिहार में जश्न का माहौल है. उसके फैंस एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मना रहे हैं. यही माहौल ईशान के पटना स्थित घर पर है. जब से ईशान ने 210 रनों की पारी खेली, उसके माता-पिता के मोबाइल पर लगातार बधाई दी मिल रही है. ईशान की रिकॉर्ड पारी का जश्न उनके पिता प्रणव कुमार पांडेय और माता सुचित्रा सिंह ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया.

मां ने शतक बनने के बाद ही मैच को देखा

ईशान की मां ने बताया कि वर्तमान सीरीज के दो मैचों में टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन, उम्मीद थी कि ईशान को अंतिम मैच में खेलने का मौका जरूर मिलेगा. उन्होंने बताया कि मैंने ठान लिया था कि ईशान का शतक बनेगा तभी मैच को देखूंगी. ईशान के शतक बनने के बाद टीवी पर पूरा मैच देखा. जब उसने दोहरा शतक बनाया तब टीवी के सामने बैठे घर के सभी लोग खुशियों से उछल पड़े. मां सुचित्रा सिंह ने बताया कि इससे पहले जब ईशान 50 रन बना लेता था, तब मैच देखने बैठती थी.

बचपन से है मेहनती

सुचित्रा सिंह ने बताया कि ईशान बचपन से ही मेहनती है. जिस चीज को ठान लेता था, उसे पूरा करके ही दम लेता था. बचपन में वह घंटों क्रिकेट के मैदान पर पसीना बहाता था. उन्होंने बताया कि ईशान फिटनेस पर विशेष ध्यान देता है. मुझे विश्वास है कि वह एक दिन टीम इंडिया की टेस्ट टीम में भी शामिल होगा. सभी लोगों का प्यार और आशीर्वाद उसके साथ है.

रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते

ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि हमलोग कभी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते हैं. बड़े स्कोर की उम्मीद परिवार के सदस्यों को नहीं थी. हमलोग यही चाहते हैं कि उसे जो जिम्मेवारी मिले, उसे वह बखूबी निभाए़. टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं करने के सवाल पर ईशान के पिता ने बताया कि टीम को चुनना बीसीसीआइ और सेलेक्टर्स की है.

मोबाइल पर मिलती रही बधाई

प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि जब से ईशान ने रिकॉर्ड पारी खेली है, उनका मोबाइल लगातार बज रहा है. उनके चाहने वाले मोबाइल पर बधाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पटना आने पर ईशान अधिकांश समय घर पर ही रहता है़ उसके दोस्त यहीं आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि वह हार्ट हीटर बल्लेबाज है. जब वह अच्छा खेलने लगा, तो उसके सीनियर ने मुझे झारखंड भेजने की सलाह दी. उनके कहने पर मैंने ईशान को वहां भेजा. उन्होंंने बताया कि जब वह मैच खेलता है, तो रात में परिवार के लोग उससे बातचीत करते हैं.

पनीर चिली और आलू पराठा ईशान का पसंदीदा खाना

ईशान किशन को मां के हाथ से बना खाना बेहद पसंद है. उनकी मां ने कहा कि घर में ज्यादा काम होने की वजह से उसके आने पर मैं खाना नहीं बना पाती हूं. इसे लेकर वह बराबर शिकायत करता है. ईशान दाल, चावल और सूखी सब्जी खाना पसंद है. रात में उनका पसंदीदा खाना पनीर चिली, मशरूम चिली और आलू पराठा है.

पटना के क्रिकेटरों में उत्साह

ईशान की शानदार पारी से पटना के क्रिकेटरों में उत्साह है. क्रिकेटरों का कहना है कि ईशान भइया की यह पारी हमलोगों के लिए प्रेरणा है. उनके बचपन के कोच संतोष कुमार ने बताया कि शुरू से ही उसमें क्रिकेट को लेकर जुनून था. आज की पारी से हमलोगों का उत्साह दुगुना हो गया है. राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में छोटे-छोटे क्रिकेटरों ने मिठाई बांट कर ईशान की पारी का जश्न मनाया.

Also Read: Ishan Kishan ने ODI में ठोका दोहरा शतक, वीडियो में देखें नवादा में घरवालों ने क्या कहा…
जानिए ईशान को

  • 10वें एकदिवसीय मैच में किया कमाल

  • 24 वर्ष के हैं ईशान

  • पिता – प्रणब कुमार पांडेय

  • माता – सुचित्रा सिंह

  • जन्म तिथि – 10 जुलाई, 1998

  • जन्म स्थान – नवादा

  • गांव – गोडीहा, दाउदनगर औरंगाबाद

  • शिक्षा – इंटर पास

  • नौकरी – रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें