Loading election data...

आइसोलेशन पार्किंग बे बन कर तैयार, साल के अंत तक होगा शुरू

Patna News : पटना एयरपोर्ट का आइसोलेशन पार्किंग बे पूरी तरह बन कर तैयार हो चुका है. नये टर्मिनल भवन के साथ इस वर्ष के अंत तक इसका इस्तेमाल शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 1:09 AM

संवाददाता, पटना पटना एयरपोर्ट का आइसोलेशन पार्किंग बे पूरी तरह बन कर तैयार हो चुका है. नये टर्मिनल भवन के साथ इस वर्ष के अंत तक इसका इस्तेमाल शुरू हो जायेगा. फुलवारी रेलवे लाइन के समीप एयरपोर्ट की चारदीवारी के पास वाली खाली जमीन पर इसका निर्माण किया गया है. इसका इस्तेमाल बम थ्रेट की स्थिति में किया जायेगा, क्योंकि टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट के अन्य पार्किंग बे से काफी दूर रहने के कारण यहां किसी तरह का विस्फोट या हादसा होने की स्थिति में एयरपोर्ट के अन्य हिस्सों पर इसका बिल्कुल ही प्रभाव नहीं पड़ेगा या बहुत कम असर पड़ेगा. पटना में इसकी कमी सुरक्षा मानकों की दृष्टि से खल रही थी, जिसको देखते हुए इसका निर्माण किया गया है. आइसोलेशन पार्किंग बे तक विमानों के आने जाने के लिए लगभग एक किमी लंबा टैक्सी ट्रैक का निर्माण भी किया गया है, जो बन कर तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version