17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की मुबारकबाद देने फुलवारी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया और बिहार-झारखंड बंगाल व ओडिशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया पहुंचकर ईद की मुबारकबाद पेश की. ईद की नमाज के बाद 11 बजकर 6 मिनट पर सीएम का काफिला दल बल के साथ खानकाह ए मुजीबिया पहुंचा.

इमारत शरिया व खानकाह मुजीबिया में हुआ इस्तकबाल

फुलवारीशरीफ. गु

रुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया और बिहार-झारखंड बंगाल व ओडिशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया पहुंचकर ईद की मुबारकबाद पेश की. ईद की नमाज के बाद 11 बजकर 6 मिनट पर सीएम का काफिला दल बल के साथ खानकाह ए मुजीबिया पहुंचा. यहां खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने सीएम का इस्तकबाल टोपी पहनाकर और गले लगाकर किया. इसके बाद सीएम खानकाह ए मुजीबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी के हुजरे में गये और ईद की मुबारकबाद पेश की. पीर साहेब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई. करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री खानकाह मुजीबिया में रहे. इसके बाद खानकाह मुजीबिया से मुख्यमंत्री का काफिला 11 बजकर 26 मिनट पर इमारत शरिया पहुंचा. यहां इमारत शरिया के नायाब अमीर शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी, कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी समेत बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद सीएम हारून नगर में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास के घर भी पहुंचे. यहां अफजल अब्बास से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने के बाद सीएम का काफिला पटना के लिए रवाना हो गया.मुख्यमंत्री के साथ पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडली खांडेकर, पटना के सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान, एडिशनल एसपी फुलवारीशरीफ विक्रम सेहाग, थाना अध्यक्ष सफीर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य प्रशासनिक महकमे के लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें