13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT Company in Bihar: बिहार आयी एक और बड़ी आईटी कंपनी, पटना के इस इलाके में खुलेगा दफ्तर

IT Company in Bihar: कंट्रोल एस की 2007 में स्थापना हुई थी. एशिया में डाटा सेंटर के क्षेत्र की बड़ी कंपनी के रूप में इसकी पहचान है. देश में इसके 15 से अधिक डाटा सेंटर हैं. यह फार्च्यून कंपनियों की सूची में शामिल 20 तथा 100 बहुराष्ट्रीय कंपनि्यों को अपनी सेवा उपलब्ध करा रही.

IT Company in Bihar: पटना. आईटी क्षेत्र को अब धीरे-धीरे बिहार पसंद आने लगा है. देश की एक और बड़ी आईटी कंपनी कंट्रोल एस के बिहार आने की सूचना है. बियाडा ने पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में एक एकड़ जमीन इस कंपनी को उपलब्ध करायी है. कंट्रोल एस को डाटा सेंटर व क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में विशिष्टता हासिल है. इस क्षेत्र में यह पहला अवसर है जब डाटा सेंटर का काम कर रही कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी ने बिहार में अपना सेंटर खोलने का फैसला किया है.

एशिया की बड़ी कंपनी के रूप में है पहचान

कंट्रोल एस की 2007 में स्थापना हुई थी. एशिया में डाटा सेंटर के क्षेत्र की बड़ी कंपनी के रूप में इसकी पहचान है. देश में इसके 15 से अधिक डाटा सेंटर हैं. यह फार्च्यून कंपनियों की सूची में शामिल 20 तथा 100 बहुराष्ट्रीय कंपनि्यों को अपनी सेवा उपलब्ध करा रही. इसके अतिक्त इसने सोलर प्रोजेक्ट में भी बड़े स्तर पर निवेश किया है. वर्ष 2008 में इसने भारत के पहले व इकलौते रेटेड-4 डाटा सेंटर की सुविधा हैदराबाद में आरंभ की थी. मुंबई में भी इसके तीन दफ्तर हैं. कंपनी का मानना है कि बाहर के राज्यों से काम कर रही आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में बिहार के रहने वाले आईटी प्रोफेशनल बड़ी संख्या में हैं. बिहार में जब आईटी कंपनियां अपना दफ्तर आरंभ कर रहीं तो उन्हें यह फायदा है कि वे बिहार आकर अपना काम कर सकते हैं.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

अब तक तीन बड़ी कंपनियां आ चुकी हैं बिहार

बिहार सरकार की जब से आईटी सेक्टर के लिए अलग से नीति बनी है, तब से आईटी कंपनियों ने बिहार में दिलचस्पी लेना आरंभ किया है. बिहार आनेवाली कंपनियों को बियाडा के माध्यम से जमीन उपलब्ध करायी जा रही है. सबसे पहले बहुराष्ट्रीय कंपनी टाइगर एनेलैटिक्स ने बिहार में अपना काम आरंभ किया. इसके बाद एचसीएल ने यहां अपना काम शुरू किया और अूब कंट्रोल एस ने काम आरंभ करने को ले बियाडा से जमीन हासिल किया है. इसके अलावा, छोटे स्तर पर कई कंपनियां योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही हैं. राजधानी के फ्रेजर रोड स्थित बीएसएफसी भवन के कई फ्लोर को उद्योग विभाग आईटी सेक्टर की छोटी कंपनियों को उपलब्ध करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें