पैदल चलना दुश्वार, वाहनों ने बदला मार्ग

मुख्य संपर्क मार्ग शेरशाह पथ में पश्चिम दरवाजा से सादिकपुर के बीच नमामि गंगे की ओर से कराये जा रहे कार्य को लेकर बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:00 PM

प्रतिनिधि, पटना सिटी

शहर के मुख्य संपर्क मार्ग शेरशाह पथ में पश्चिम दरवाजा से सादिकपुर के बीच नमामि गंगे की ओर से कराये जा रहे कार्य को लेकर बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से बांस-बल्ला लगा उसकी घेराबंदी कर दी गयी है. वहीं पंचायत भवन के पास मार्ग को बंद कर देने से वाहनों के परिचालन का मार्ग बदल गया है. इससे पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले भी नमामि गंगे की ओर से यहां पर कार्य कराने के लिए बड़ा सा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया था और कार्य को आधा-अधूरा कराया गया था. उस समय लगभग दो माह तक इसी तरह की स्थिति रही थी. अब फिर से चैंबर बनाने और अन्य कार्य के लिए गड्ढा किया गया है. ऐसे में आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए खोदे गये गड्ढे का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये. लोगों का शिष्टमंडल महापौर सीता साहू व वार्ड 58 की पार्षद श्वेता कुमारी से भी कार्य को जल्द कराने की मांग रखी है. गड्ढा के कारण वाहनों का मार्ग बदलने से जाम लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version