11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी का पालन जरूरी

Patna News : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आइआइए) बिहार चैप्टर की ओर से डिजाइन यात्रा का आयोजन हुआ. इस दौरान वास्तुकला और अग्नि सुरक्षा जागरूकता में उत्कृष्टता का प्रदर्शन भी किया गया.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स की ओर से डिजाइन यात्रा का हुआ आयोजन संवाददाता, पटना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आइआइए) बिहार चैप्टर की ओर से डिजाइन यात्रा का आयोजन हुआ. इस दौरान वास्तुकला और अग्नि सुरक्षा जागरूकता में उत्कृष्टता का प्रदर्शन भी किया गया. बिस्कोमान भवन के ग्रैंड आइवरी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइआइए पूर्वी क्षेत्र के सीओए स्वप्नदत्त मोहंती ने कहा कि आज आर्टिटेक भी अपना फिल्ड है. लेकिन आर्टिटेक्चर का काम किसी से भी करा लिया जाता है, जिन्हें संपूर्ण नॉलेज नहीं होती है. इसके कारण यह फिल्ड खराब भी हो रहा है. शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन कम हो रहा है. इसके लिए सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. आर्टिटेक्चर का काम आर्टिटेक ही करे. इसके लिए सरकार को भी पहल करनी चाहिए. वहीं, पूर्व राज्य अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र ने कहा कि अभी भी अग्निशमन को लेकर स्पष्ट बायलॉज नहीं है. कई बातें उसमें स्पष्ट नहीं है. फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. इसे ऑनलाइन करना चाहिए. अग्निशमन विभाग के समिति सदस्य अचलेश नंदन ने कहा कि अग्निशमन को लेकर बैंक गारंटी देना पड़ता है. इसमें भी सरकारी व निजी के लिए स्पष्ट कुछ नहीं है. कार्यक्रम में भारतीय वास्तुकला में बेहतरीन उपलब्धियों का जश्न मनाने वाली एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और शॉर्टलिस्ट किये गये कार्यों की प्रदर्शनी लगी थी. कार्यक्रम में आइआइए के अभिषेक शर्मा (अध्यक्ष), अशेष कुमार (उपाध्यक्ष), श्याम प्रसाद एवं प्रदीप कुमार (संयुक्त मानद सचिव), कुमार अमित (कोषाध्यक्ष) और कार्यकारी सदस्य मोहम्मद दानिश, उमा शंकर कुमार एवं कनिष्क सिन्हा आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें