22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतना सत्र के बाद समसामयिक घटनाओं की जानकारी नहीं देने पर प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को प्रतिदिन देश-विदेश में चल रही समसामयिक घटनाओं से अवगत कराया जायेगा

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को प्रतिदिन देश-विदेश में चल रही समसामयिक घटनाओं से अवगत कराया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रारंभिक, मध्य एवं माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिख कर प्रतिदिन चेतना सत्र या कक्षा में देश-दुनिया की घटनाओं से अवगत कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में अध्ययन अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है. इसके द्वारा प्रतिदिन विषय तय कर स्कूलों को भेजा जाता है. जारी पत्र में कहा गया है कि शिकायत मिली है कि स्कूलों में अध्ययन अनुश्रवण कोषांग द्वारा तैयार विषय पर स्कूलों में बच्चों के बीच चर्चा नहीं होती है, जबकि निर्देश है कि चेतना सत्र के दौरान तय विषय पर प्रतिदिन चर्चा होगी, यह बहुत ही खेद का विषय है. ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर उन प्रधानाध्यापक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

चेतना सत्र की फोटोग्राफ व वीडियो बनाकर भेजना होगा कोषांग को

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों को पोस्टर उपलब्ध कराया जा रहा है. पोस्टर में क्यूआर कोड अंकित है. विद्यालय के प्रधान मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर चेतना सत्र की सामग्री (विषय) प्राप्त कर सकते हैं. दिये गये विषय पर विद्यालयों में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जीवंत चेतना सत्र का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन समसामयिक घटनाओं से भी अवगत कराना है. जैसे-देश के प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर हैं, तो उसकी जानकारी बच्चों को दे और बताएं कि विदेश जाने का उनका मूल मकसद क्या है. इसके अलावा राज्य में बड़े बदलाव होते हैं, तो इसकी भी जानकारी बच्चों को दें. प्रतिदिन बच्चों को अखबार पढ़ने की आदत डालें. बिहार के ऐतिहासिक स्थल या पर्यटन स्थल जैसी जानकारियां देंगे. साथ ही प्रतिदिन के चेतना सत्र की फोटोग्राफ, लघु वीडियो बनाकर इमेल के माध्यम से कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें