13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT Park in Bihar: आईटी कंपनियों की बिहार में बढ़ी दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार

IT Park in Bihar: पटना. करीब आधा दर्जन मल्टीनेशनल आईटी कंपनियां जो बिग फोर में शामिल हैं, अब बिहार में निवेश की तैयारी में है. सुपर एस ग्लोबल, टाइगर ऐनलाटिक्स और एचसीएल का बिहार आना इन कंपनियों को बिहार की खींच रहा है. इन दोनों कंपनियों के बिहार आने के बाद आईटी के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों की बिहार में रूचि बढ़ी है.

IT Park in Bihar: पटना. करीब आधा दर्जन मल्टीनेशनल आईटी कंपनियां जो बिग फोर में शामिल हैं, अब बिहार में निवेश की तैयारी में है. सुपर एस ग्लोबल, टाइगर ऐनलाटिक्स और एचसीएल का बिहार आना इन कंपनियों को बिहार की खींच रहा है. इन दोनों कंपनियों के बिहार आने के बाद आईटी के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों की बिहार में रूचि बढ़ी है. इस क्षेत्र में बिहार में हर तरह के काम हैं और कोई आईटी कंपनी बिहार में रहकर इस काम को नहीं कर रही. इसके अतिरिक्त बिग फोर के अतिरिक्त अन्य आईटी कंपनियों में काम रहे बिहार के युवाओं की संख्या काफी अधिक है.

पटना सबसे अधिक पसंद

उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आईटी क्षेत्र की जो कंपनियां बिहार आने की बात कर रही हैं, उनमें से अधिकतर की रूचि पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में है. उनका कहना है कि हमारे लिए इको सिस्टम का विशेष महत्व है. उनके साथ दूसरे शहरों में काम कर रहे प्रोफेशनल पटना की जगह दूसरे जगह जाने में हिचकेंगे. इसलिए अपने निवेश के लिए वह ऐसी जगह को चुनेंगे, जहां आईटी प्रोफेशनल के लिए इको सिस्टम हो.

जमीन उपलब्ध कराई जाएगी

बिहार में पटना और दरभंगा में आईटी पार्क बनकर तैयार है. कई शहरों में आइटी कंपनियों के लिए जमीन देखी जा रही है. सुपर एस ग्लोबल को उद्योग विभाग ने काम करने के लिए मुजफ्फरपुर में जगह उपलब्ध कराई है. टाइगर एनेलाटिक्स और एससीएल की रूचि पटना में थी तो दोनों कंपनियों को पटना में जमीन दी गयी. उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने आईटी इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया हुआ है कि अगर वे यहां अपना काम आरंभ करते हैं तो उन्हें सरकार जगह भी उपलब्ध कराएगी.

इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन रिजर्व

अधिकारियों का कहना है कि आईटी कंपनियों के लिए पटना व अन्य शहरों के इंडस्ट्रियल एरिया में जगह की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए सीएम उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को इंडस्ट्रियल एरिया में मिलनेवाली जमीन का आवंटन रोक दिया गया है. इसके अतिरिक्त प्लग एंड प्ले सिस्टम के तहत उपलब्ध कराए जा रहे शेड भी आईटी कंपनियों को उनके काम-काज के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

अभी और आयेंगी कंपनियां

इस संबंध में संदीप पौंड्रिक ने कहा कि जल्द ही कई नई कंपनियां बिहार आएंगी. बिहार में आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने और रोजगार सृजन के लिए आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) नीति 2024 लाई गई. जिसके तहत कंपनियों को बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रोजगार सब्सिडी, बिजली सब्सिडी, पूंजीगत सब्सिडी समेत कई आकर्षक सुविधाएं दी जा रही हैं. जानकारी के अनुसार आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए पटना के पाटलिपुत्र उद्योगिक क्षेत्र में करीब 8 लाख वर्गफीट जगह में 12 निजी आईटी टावर का निर्माण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें