IT Raid: पटना में इनकम टैक्स की छापेमारी, अंशुल होम्स और हरीलाल के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन
IT Raid: पटना के प्रसिद्ध मिठाई दुकान 'हरीलाल' और रियल इस्टेट कंपनी 'अंशुल होम्स' के ठिकानों पर आयकर का सर्च ऑपरेशन जारी है. जांच एजेंसी पटना में इन दोनों प्रतिष्ठान के दफ्तर पर पहुंचकर जांच कर रही है.
IT Raid: पटना. राजधानी पटना में इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. पटना के दो चर्चित कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्च ऑपरेशन जारी है. पटना के प्रसिद्ध मिठाई दुकान ‘हरीलाल’ और रियल इस्टेट कंपनी ‘अंशुल होम्स’ के ठिकानों पर आयकर का सर्च ऑपरेशन जारी है. जांच एजेंसी पटना में इन दोनों प्रतिष्ठान के दफ्तर पर पहुंचकर जांच कर रही है. बताया जाता है कि जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि दोनों कंपनी टैक्स की चोरी कर रही थीं.
टैक्स चोरी के मामले में चल रही कागजात की जांच
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कर चोरी से जुड़े मामले को लेकर की है. फिलहाल इनकम टैक्स की टीम हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकानों पर अलग-अलग कागजातों की जांच कर रही है. वहीं इस दौरान जांच एजेंसी अलग-अलग लोगों से पूछताछ भी करने में जुटी है. वहीं इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया है. हरिलाल स्वीट्स बिहार का फेमस मिठाई दुकान है. पटना, छपरा और सीवान में हरिलाल स्वीट्स की दुकानें हैं. अभी तक पूरे बिहार में हरिलाल के करीब 10 स्टोर हैं. इनकम टैक्स की टीम को सूचना मिली थी कि यहां टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है, जिसके बाद आज आयकर की टीम ने हरिलाल स्वीट्स में छापेमारी की है. वहीं बिहार में रियल स्टेट के क्षेत्र में जानामाना नाम अंशुल होम्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम जांच में जुटी है.
सुबह से चल रही है ईडी की छापेमारी
बुधवार का दिन छापेमारी का दिन हो गया है. बुधवार की 22 जनवरी की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी रेलवे क्लेम घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना, नालंदा और कर्नाटक के बैंगलुरु में पांच ठिकानों पर छापेमारी की है. इस घोटाले में रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. इसके बाद अब यह एक्शन देखने को मिल रहा है.
रेलवे अधिकारियों की भूमिका की हो रही जांच
दरअसल, ईडी इस मामले में कई जुडिशियल अधिकारियों, वकीलों और सरकारी कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है. खासकर, रेलवे न्यायिक अधिकारी रहे आरके मित्तल और वकील बीएन सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. जानकारी हो कि आरके मित्तल को कुछ साल पहले भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया था. उसके बाद अब इस मामले में जांच एजेंसी का एक्शन नजर आया है. अब देखना यह है कि एजेंसी को इस छापेमारी में क्या कुछ मिलाता है.
Also Read:रेलवे क्लेम घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, पटना समेत तीन शहरों में रेड