Bihar: आयकर का दो कंस्ट्रक्शन कंपनी और ज्वैलर्स के यहां छापा, साकार कंस्ट्रक्शन में करोड़ों की अनियमितता

आयकर विभाग की ओर से हीरा पन्ना ज्वैलर्स के पटना डाकबंगला चौराहे स्थित दुकान और बोरिंग रोड स्थित आभूषण की दुकान में छापेमारी की गई है. इसके साथ ही एक टीम ने हीरा पन्ना ज्वैलर्स के मालिक के किदवईपुरी स्थित आवास पर भी छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 5:19 PM

Income Tax Raid: राजधानी  पटना में गुरूवार की सुबह में दो कंस्ट्रक्शन कंपनी और एक ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों रूपये की अनियमितता का मामला सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग (Income Tax) की ओर से इसके 40 टीम को लगाया गया था. टीम ने करीब 35-36 ठिकानों पर अपना सर्च अभियान चलाया. आयकर विभाग के सर्च अभियान में सबसे ज्यादा साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के यहां अनियमितता की बात सामने आ रही है. सर्च अभियान के दौरान इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. आयकर विभाग इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद सही स्थिति का पता चलेगा. आयकर विभाग की ओर से साकार के साथ साथ वीनस कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. इसके पास से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. बिहार और झारखंड के कई नेताओं के भी इसमें निवेश का मामला सामने आ रहा.

Also Read: Income Tax Raid: पटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर IT की छापेमारी, नेताओं के निवेश के मिले संकेत


Also Read: Video Income Tax Raid: उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा- साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं
हीरा पन्ना ज्वैलर्स के तीन ठिकानों पर छापा 

आयकर विभाग की ओर से दो कंस्ट्रक्शन कंपनी (साकार और वीनस) के यहां पर छापेमारी के साथ साथ पटना बड़े ज्वैलर्स में से एक हीरा पन्ना के तीन ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. इनके यहां से भी पैसे की अनियमितता का मामला सामने आया है. आयकर विभाग इसकी जांच कर रही है. बताते चलें कि आयकर विभाग की ओर से हीरा पन्ना ज्वैलर्स के पटना डाकबंगला चौराहे स्थित दुकान और बोरिंग रोड स्थित आभूषण की दुकान में छापेमारी की गई है. इसके साथ ही एक टीम ने हीरा पन्ना ज्वैलर्स के मालिक के किदवईपुरी स्थित आवास पर भी छापेमारी की है. इनके पास से क्या कुछ मिला है यह तो अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि पैसे के लेन देन की अनियमितता के कई साक्ष्य मिले हैं. आयकर विभाग इसकी जांच कर रही है.

साकार में छापेमारी के बाद खुले राज

Income Tax की ओर से साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के यहां पर छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की ओर से यहां पर ही छापेमारी के दौरान कई ऐसे साक्ष्य मिले की आईटी ने आनन- फानन में वीनस के दो ठिकाने और हीरा पन्ना के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. हालांकि इस मामले पर फिलहाल आयकर विभाग का कोई अधिकारी या जिनके घर छापेमारी हुई उनके सदस्य मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version