आरा से बिहटा की दूरी तय करने में लगे 6 घंटे, 20 किमी जाम

विगत कई महीने से सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे बिहटा के लिए प्रशासन की तमाम कवायद नाकाफी साबित हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:58 AM

प्रतिनिधि, बिहटा

विगत कई महीने से सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे बिहटा के लिए प्रशासन की तमाम कवायद नाकाफी साबित हो रही है. एक दिन पहले पटना डीएम ने एचपीसीएल के टैंकलॉरी व बालू लदे ट्रकों के लिए रूट डायवर्ट करने का निर्देश दिया था. ताकि बिहटा ही नहीं भोजपुर व सारण में सड़क की जाम समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके.लेकिन शुक्रवार को सड़क जाम का आलम यह था कि भोजपुर से लेकर बिहटा से खग़ौल तक जाम में फंस कर लोग कराहते रहे. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि आरा से बिहटा तक दूरी तय करने में ही उन्हें करीब 6 घंटे से अधिक का समय लग गया.जाम के कारण इधर अरवल और बिक्रम नौबतपुर के रास्ते बिहटा सरमेरा से भोजपुर जाने वाली बालू लदी ट्रकों को रोक कर रखा गया.जिसके कारण सरमेरा सड़क के एक लेन में नौबतपुर तक ट्रकों की लंबी कतार लगी रही.

मरीजों को हुई अधिक परेशानी

बसे ज्यादा परेशानी एम्बुलेंस से पटना जाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को उठानी पड़ी. भीषण जाम में फंसे हजारों वाहनों एवं उसमें फंसे लोगों की सूचना के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही.फोरलेन सड़क और खग़ौल-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य के कारण बिहटा सिकन्दरपुर मचा स्वामी मंदिर से मौदही मोड़ तक रास्ता संकीर्ण हो गयी है. उसमें गाड़ियों की ओवरटेकिंग के कारण अहले सुबह से देर शाम तक बिहटा की सड़कों पर जाम की समस्या बनी रही. शुक्रवार को भी बिहटा से आरा तक करीब 20 किलोमीटर तक वाहन जाम में रेंगते नजर आये. जाम में एम्बुलेंस, स्कूल वाहन सहित कई इमरजेंसी गाड़िया घंटों फंसे रहे. एक एम्बुलेंस में सवार मरीज के परिजनों ने बताया कि आरा से पटना इलाज के लिए ले जा रहे हैं, लेकिन जाम के कारण आरा से बिहटा तक आने में करीब 6 घंटे लग गए अभी भी जाम में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version