आइटीआइ के छात्र की बाइक पलटने से मौत, दोस्त घायल
शनिवार की देर शाम पाली पटना मुख्य सड़क पर उलार मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रतिनिधि, दुल्हिन बाजार
शनिवार की देर शाम पाली पटना मुख्य सड़क पर उलार मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, पालीगंज थाना क्षेत्र के भगजोगा गांव निवासी कमलेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार दोस्त पालीगंज थाना क्षेत्र के नगमा गांव निवासी शैलेश वर्मा के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के साथ प्रतिदिन बिहटा स्थित आइटीआइ में पढ़ने जाता था. रोज की भांति वहां से शनिवार की देर शाम बाइक से दोनों घर लौट रहे थे. रकसिया गांव के पास उलार मोड़ पर पहुंचे ही थे, तभी सड़क पर सामने एक मवेशी के आने से बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. इस हादसे में रौशन कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नीतीश कुमार को इलाज के लिए पालीगंज के नगमा गांव स्थित अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को पालीगंज के नगमा गांव स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है