इट्स क्रिसमस टाइम…

क्रिसमस के नजदीक आते ही शहर के स्कूल-कॉलेजों से लेकर चर्च और गिरजाघर में कैरोल गीत गूंजने लगे हैं. हर कोई कैरोल गीत के जरिये प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दे रहा है. सांता क्लॉज बनकर बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट बांटे जा रहे हैं. इसी दरम्यान शुक्रवार को कार्मेल हाइ स्कूल व पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने क्रिसमस कार्निवाल मनाया और कैरोल गीत के जरिये प्रभु यीशू के आगमन का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:44 PM

– स्कूल-कॉलेज से लेकर चर्च और गिरजाघरों में गूंजने लगे कैरोल गीत – कार्मेल हाइ स्कूल व पीडब्ल्यूसी में मनाया गया क्रिसमस कार्निवल लाइफ रिपोर्टर@पटना क्रिसमस के नजदीक आते ही शहर के स्कूल-कॉलेजों से लेकर चर्च और गिरजाघर में कैरोल गीत गूंजने लगे हैं. हर कोई कैरोल गीत के जरिये प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दे रहा है. सांता क्लॉज बनकर बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट बांटे जा रहे हैं. इसी दरम्यान शुक्रवार को कार्मेल हाइ स्कूल व पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने क्रिसमस कार्निवाल मनाया और कैरोल गीत के जरिये प्रभु यीशू के आगमन का संदेश दिया. वहीं शहर के कई चर्चों में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. चर्च को फूलों, मोमबत्तियों और विशेष लाइटिंग से सजाया व संवारा जा रहा है. ………………………. 1. पटना वीमेंस कॉलेज : सांता ने छात्राओं में बांटी टॉफियां फोटो पटना वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया. मौके पर स्टेज को बैलून, स्टार और क्रिसमस से जुड़ें प्रतीकों से सजाया गया था. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने छात्राओं को बताया कि क्रिसमस का त्योहार समाज को प्यार व इंसानियत की शिक्षा देता है. हम सभी को क्रिसमस के प्रतीक की तरह बनना चाहिए. आप क्रिसमस ट्री के तरह बनें, जो हर परेशानी को सह कर खड़ा रहता है, क्रिसमस के सितारे की तरह दूसरों की जिंदगी जीने का मकसद बनें. मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं लघु नाटिका के जरिये प्रभु ईशु के आगमन को दर्शाया गया. मौके पर कॉलेज की उप प्राचार्या सिस्टर तनीषा, डॉ सिस्टर सेलिन क्रेसटा, एनाक्षी, डॉ अमिता जायसवाल, सिस्टर जिंसी, पूजा कुमारी, कीर्ति, डॉ अमिता जायसवाल के अलावा कई टीचर्स और छात्राएं मौजूद रहीं. इसी के साथ कॉलेज में विंटर ब्रेक की शुरुआत हो गयी. अब कॉलेज दो जनवरी 2025 को खुलेगा. ……………………….. 2. कार्मेल हाइ स्कूल : बच्चों ने मनाया क्रिसमस कार्निवल फोटो कार्मेल हाइ स्कूल के प्राइमरी विंग की ओर से क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने लाल और सफेद पोशाक में सज-धजकर जिंगल बेल पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. इसके साथ ही बच्चों ने क्रिसमस प्रदर्शनी में भाग लेते हुए अपनी कल्पना और कौशल को प्रदर्शित किया. बच्चों ने क्रिसमस ट्री को सजाया और अपनी क्रिएटिविटी को पेश किया. कार्यक्रम के अंत में सेंटा ने बच्चों को चॉकलेट और उपहार बांटे. इस अवसर पर प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर सिस्टर डीलिया ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम, करुणा और सेवा का महत्व सीखता है जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए. ………………………… शहर के विभिन्न चर्च में होने वाले कार्यक्रम 1. कुर्जी चर्च 24 दिसंबर को पहला मिस्सा कैरोल गायन – शाम सात बजे पवित्र मिस्सा – शाम 7:30 बजे मध्य रात्रि मिस्सा कैरोल गायन – रात्रि 10 बजे पवित्र मिस्सा – 10: 30 बजे ————- 25 दिसंबर पहला मिस्सा -सुबह सात बजे दूसरा मिस्सा सुबह 8:30 बजे ……………… 2. सेक्रेड हार्ट चर्च न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी 24 दिसंबर : क्रिसमस मिस्सा – रात्रि 9: 45 बजे (अंग्रेजी में) 24 दिसंबर : क्रिसमस मिस्सा – रात्रि 12 बजे (हिंदी में) 25 दिसंबर : सुबह का मिस्सा – आठ बजे …………. 3. मरियम टोला मिस्सा केंद्र 24 दिसंबर :क्रिसमस मिस्सा- रात्रि 10:30 बजे 25 दिसंबर : सुबह का मिस्सा- सात बजे …………… 4. संत मैरिज एकेडमी , आशियाना नगर 24 दिसंबर – क्रिसमस मिस्सा -रात 10 :30 बजे …………… 5. कैथोलिक चर्च, अशोक राजपथ 24 दिसंबर : रात 10:30 बजे मिस्सा 24 दिसंबर : रात 12:30 बजे बालक प्रभु यीशु को चरनी में रखा जायेगा. 25 दिसंबर : विशेष प्रार्थना सुबह 7:30 बजे. ……………. 6. बैपटिस्ट यूनियन चर्च, बारी पथ 24 दिसंबर :क्रिसमस पूर्व संध्या की आराधना 25 दिसंबर : सुबह 9:30 बजे प्रार्थना और कैरोल गायन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version