बिहार वेटरनरी कॉलेज में डॉग, कैट शो और ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन फुलवारीशरीफ. पटना में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत बिहार वेटरनरी कॉलेज में डॉग, कैट शो और ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भव्य आयोजन किया गया.इसमें 102 डॉग्स और 47 बिल्लियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि कुलपति डॉ इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि यह शो पालतू पशुओं के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है. शो के दौरान विभिन्न ब्रीड्स के डॉग्स और बिल्लियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. डॉग शो में ओवर ऑल चौंपियन कैन कोर्सो ब्रीड का डॉग जैक्शन और बेल्जियन शेफर्ड ब्रीड का डॉग सीजर बना. जबकि कैट शो में ओवर ऑल चौंपियन मेल में राफेल और फीमेंल में फीमेल इरा बनी. डॉग शो के विजेता (ओवरऑल चैंपियन) जैक्सन (कैन कोर्सो) : इन्द्रजीत सिंह सीजर (बेल्जियन शेफर्ड) : अंकित अन्य प्रमुख विजेता इंग्लिश बुलडॉग : इन्द्रजीत सिंह (मिली) अकिता: सुधांशु श्री कृष्णा (अंजलि) देसी क्रॉसब्रीड: संदीप कुमार सिंह (इंडिक), आर.आर. कल्याण (टाइगर) लैब्राडोर: अन्षुका शंकर (ब्रान), गुडिया (मैक्स) जर्मन शेफर्ड: उत्तम राज (चार्ली) रॉटविलर: उत्तम राज (काबो), विवेक कुमार (जैक) कैट शो के विजेता (ओवरऑल चैंपियन) मेल : राफेल : डॉ प्रतिमा सिंह फीमेल: इरा : डॉ. प्रतिमा सिंह अन्य प्रमुख विजेता पर्शियन (मेल) : हीना फिरदौस (सिम्बा) पर्शियन (फीमेल) : शिरीन (व्हिस्की) तुर्किश अंगोरा : मनीष कुमार (किटी) ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विजेता प्रथम स्थान : प्रियांशु राज (शिह्त्जु) द्वितीय स्थान : मनीष कुमार (लहासा एप्सो), सोनू साहा (पामेरियन) तृतीय स्थान : मलाका सिंह (शिह्त्जु) आयोजन सचिव डॉ रमेश तिवारी और डॉ पल्लव शेखर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पालतू पशुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी देखभाल के तरीकों को साझा करना है. प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

