Loading election data...

RJD के प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह, दूसरी बार संभाली बिहार की कमान

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह ने बिहार राजद की कमान दूसरी बार संभाल ली है. इससे पहले उन्होंने 2019 में अध्यक्ष पद संभाला था. राजद ने 2020 के चुनाव में जगदानंद सिंह के नेतृत्व में ही सफलता हासिल की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 4:01 PM

RJD ने जगदानंद सिंह पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार उन्हें बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. राजद में हो रहे सांगठनीक चुनाव को लेकर जगदानंद सिंह ने अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया था. इसके लिए प्रमुख प्रस्तावक राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने थे.

निर्विरोध चुने गए

जगदानंद सिंह के विरोध में सोमवार को किसी और उम्मीदवार ने पर्चा नहीं दाखिल किया था. इसी कारण से वो निर्विरोध चुने गए. इस बात की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को कर दी गई है. राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह की यह दूसरी पारी होगी. इससे पहले उन्होंने 2019 में अध्यक्ष पद संभाला था. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह को लेकर कहा था की वो समाजवादी विचार के नेता हैं. और उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई है.

1945 में हुआ जन्म 

राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह वर्ष 1945 में एक किसान परिवार में जन्में थे. जगदा बाबू ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के विद्यालय में पूरी की. इसके बाद उन्होंने बनारस के हरिश्चंद्र कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की. इस दौरान जगदानंद सिंह की रुचि राजनीति में हुई और फिर उनकी मुलाकात लालू यादव से हुई. इसके बाद से दोनों नेता एक दूसरे के साथ ही है. लालू यादव और जगदानंद सिंह की एक खास बात यह है कि दोनों ने कभी भी राजनीति में अपने बेटों की बात नहीं सुनी.

Also Read: लालू और तेजस्वी को जगदानंद सिंह पर ही भरोसा, RJD प्रदेशाध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरी बार होगी ताजपोशी
6 बार विधायक रह चुके

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रह चुके जगदानंद सिंह लालू यादव के हर मंत्रिमंडल में सदस्य रह चुके हैं. अपने राजनीतिक सफर का सबसे पहला विधानसभा चुनाव जगदा बाबू ने लोकदल के टिकट पर 1985 में जीता. इसके बाद जनता दल के टिकट पर 1990 और 1995 में इन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता. राजद के टिकट पर इन्होंने 2000 और 2005 का चुनाव जीता.

Next Article

Exit mobile version