तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एक्शन में आ गए हैं. राबड़ी देवी आवास पर से मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे और नया आदेश जारी कर दिया है. जगदानंद सिंह ने गगन कुमार को छात्र राजद का बिहार अध्यक्ष मनोनीत किया है. इससे पहले तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे.
जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. जगदानंद सिंह ने इस आशय एक पत्र भी जारी किया है. वहीं गगन कुमार के नियुक्ति के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.
तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव हटे- इधर, जगदानंद के आदेश के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है. छात्र राजद की स्थापना का आइडिया तेज प्रताप यादव का ही था. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने तेज प्रताप को छात्र राजद (Chhatra Rjd) का प्रभारी बनाया था, जिसके बाद तेज प्रताप ने आकाश यादव को बिहार छात्र राजद का अध्यक्ष नियुक्त किया था.
छात्र राजद के कार्यक्रम के बाद हुई थी किरकिरी– बता दें कि इसी महीने आठ अगस्त को छात्र राजद का एक कार्यक्रम पार्टी दफ्तर में किया गया था. इस कार्यक्रम के पोस्टर में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तस्वीर गायब थी जिसके बाद राजद में अंदरूनी चर्चा शुरू हो गई थी, वहीं मीटिंग के दौरान तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह को हिटलर बता दिया था. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के इस बयान से जगदानंद सिंह काफी नाराज थे.
Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे जगदानंद, पढ़िए किन मुद्दों पर हो रही बातPosted By : Avinish Kumar Mishra