संवाददाता, पटना भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर रविवार को जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है. पदयात्रा में गांधी मैदान गेट नंबर 7 से शुरू होकर हाइकोर्ट स्थित आंबेडकर की प्रतिमा स्थल तक जायेगी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे से शुरू है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के अलावा अन्य विधायक भी शामिल होंगे. मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को संबोधित किया जायेगा, जिसके बाद हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभांरभ होगा. पदयात्रा के दौरान दो स्थलों (जेपी गोलंबर, गांधी मैदान तथा विद्युत भवन, बेली रोड) पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. जेपी गोलंबर के रास्ते गुजरेगा पदयात्रा : गांधी मैदान गेट नंबर 7 से शुरू होकर जेपी गोलंबर होते हुए फ्रेजर रोड से एसपी वर्मा रोड के रास्ते डाकबंगला चौराहा-इनकम टैक्स चौराहा- विद्युत भवन के रास्ते हाइकोर्ट स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा तक जायेगी. इसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक पेड़ मां के नाम लगाया जायेगा. बाद में ललित नारायण मिश्रा प्रबंधन संस्थान के सभागार में दो बजे से चार बजे अपराह्न तक युवा क्लबों के स्वंयसेवकों से वार्ता करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

