54 फुट के कांवर के साथ 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सोमवार को 54 फुट के कांवर के साथ कलेक्टेरियट घाट गांधी मैदान पटना से गंगाजल लेकर 50 हजार कांवरियों का जत्था बिहटा स्थित बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर पहुंच जलाभिषेक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 12:48 AM

प्रतिनिधि,बिहटा सोमवार को 54 फुट के कांवर के साथ कलेक्टेरियट घाट गांधी मैदान पटना से गंगाजल लेकर 50 हजार कांवरियों का जत्था बिहटा स्थित बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर पहुंच जलाभिषेक किया. श्रद्धालु करीब 45 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. कावरियों के जत्थे का नेतृत्व अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा व सचिव कमलेश कुमार द्वारा किया गया. यह यात्रा वर्ष 2011 से निकला जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि मास शिवरात्रि अघोर चतुर्दशी के दिन इस कांवर यात्रा को सच्चे मन से करने से बाबा बिटेश्वरनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. डाक कावरियां संघ के जत्थे में शामिल बिहटा प्रखंड उपप्रमुख वरुण कुमार, पूर्व प्रमुख मानती देवी, पवन यादव, राकेश सिंह, शिक्षक नेता जयकांत धीरज, सीताराम सिंह सहित अन्य ने बताया कि इस यात्रा को गर्दनीबाग के उमाशंकर सिंह ने शुरू किया था. उन्होंने ने बताया कि उनके गुरुभाई की 54 फुट के कांवर से बाबा पर जल चढ़ाने की अभिलाषा थी, लेकिन उनकी मृत्यु हो जाने के कारण यह अभिलाषा पूरी नहीं हो सकी. जिसे भादो मास में हर साल बाबा पर जलाभिषेक की परंपरा लगातार 13 साल से जारी है. मौके पर कमलेश कुमार दुबे उर्फ मुन्नन, उमा शंकर बाबा, विद्याभूषण, विभीषण कुमार, साहब लाल, चंदन कुमार, निप्पू कुमार, आनंद मिश्रा, निखिल कुमार, विक्की कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version