पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर शुक्रवार को भी रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही थी. दरअसल बीपीएससी की परीक्षा के कारण वाहनों का दबाव बढ़ गया. महात्मा गांधी सेतु पर स्थिति यह थी कि जाम की समस्या पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिमी लेन और हाजीपुर से पटना आने वाले लेन पर थी. यातायात पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि सेतु पर जाम नहीं लगे, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया जाता है. जाम में फंसे यात्रियों का कहना था कि हाजीपुर से पटना आने में दो घंटे से अधिक का समय लग रहा है.
ऑटो व बस पर सवार कुछ यात्री तो बीच में उतर कर पैदल निकल पड़े. कुछ इसी तरह की स्थिति एनएच की सड़कों पर भी दिखी. एनएच पर भी जाम की समस्या रही. सेतु के जाम जीरो माइल बड़ पहाड़ी तक पहुंच गया था. इसका प्रभाव पटना-मसौढ़ी रोड में भी दिखा.जाम का प्रभाव पुरानी बाइपास रोड में भी दिखा. यहां पर भी जाम की स्थिति परीक्षार्थियों की ओर से हंगामा मचाने व जाम करने की वजह से बनी थी.
बिक्रम: दुर्घटना को दावत दे रही क्षतिग्रस्त पुलिया
बिक्रम. प्रखंड के सरवा भदसारा गांव के बाहर नहर पर क्षतिग्रस्त पुलिया दुर्घटना को दावत दे रही है. पुलिया क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है. बताया जाता है कि यह पुलिया ब्रिटिश काल में बनी है. गौरतलब है कि इसी रास्ते से प्रखंड के अमवां, सिकरिया, रामपुर, महजपुरा आदि गांवों के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. साथ ही एनएच 139 को भी यह जोड़ता है. अचानक पुलिया क्षतिग्रस्त होने से खासकर किसानों को फसल की ढुलाई में कठिनाई हो रही है. इस रास्ते से स्कूल बस नहीं आने से स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर नयी पुलिया का निर्माण कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है