Traffic Jam: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान व मेले के कारण गांधी सेतु व एनएच पर लग रहा जाम
Traffic Jam उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों का दबाव शुक्रवार को भी दिखा.
Traffic Jam उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों का दबाव शुक्रवार को भी दिखा. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और सोनपुर स्थित हरिहर क्षेत्र में लगे मेला को लेकर वाहनों का दबाव बढ़ गया था. नतीजतन रूक-रूक कर जाम की स्थिति बन रही थी. यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सेतु वाहनों का परिचालन सामान्य हो, इसके लिए दो दर्जन अतिरिक्त बल से कार्य कराया जा रहा है.
वहीं एनएच पर जाम से निपटने के लिए बाइपास थाना के पास 12 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसके बाद भी स्थिति यह है कि सेतु पर हाजीपुर से पटना आने वाले लेन व पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिमी लेन पर जाम की समस्या कायम है. ऐसे में सेतु को पार करने में एक घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है.
इसका प्रभाव एनएच की सड़कों पर भी दिखा. वहीं सेतु पर बस को अवैध ढंग से पार्किग कर यात्रियों को चढ़ाने के क्रम में यातायात थाना पुलिस ने चार बस चालकों पर कार्रवाई की है. यातायात डीएसपी द्वितीय अनिल कुमार ने बताया कि सेतु के यात्री शेड के पास हुई कार्रवाई में चार बस पर 55 हजार रुपये जुर्माना किया गया है व सम्मन भी जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है