profilePicture

जैम का रिजल्ट जारी, 26 से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

आइआइटी दिल्ली ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जैम 2025 का परिणाम जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | March 18, 2025 8:28 PM
an image

संवाददाता, पटना आइआइटी दिल्ली ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जैम 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जैम परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाकर अपना नतीजा देख सकते हैं. परीक्षार्थी अपने पंजीकृत खातों में लॉग इन करके अपने आइआइटी जैम 2025 स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक, एआइआर रैंक समग्र और श्रेणी और जैम 2025 कट-ऑफ शामिल होंगे. स्कोरकार्ड 24 मार्च से 31 जुलाई तक जैम वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 22 आइआइटी में अपने पसंदीदा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. जैम स्कोर का उपयोग विभिन्न संस्थानों में एमएससी, पीएचडी व अन्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. जैम 2025 स्कोर का उपयोग 2000 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए किया जायेगा. जैम ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से नौ अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी. अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की सूची आठ मई को जैम 2025 वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी. पहली आइआइटी जैम 2025 प्रवेश सूची 26 मई को जारी की जायेगी और इस सूची में चयनित उम्मीदवारों को 30 मई तक सीट बुकिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वापसी का विकल्प सात जून से सात जुलाई तक खुला रहेगा. उपलब्ध सीटों को भरने के लिए अधिकतम चार राउंड में प्रवेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version