बिहटा में चार दिन ही मिली जाम से राहत, स्थिति फिर जस की तस
जिला प्रशासन के द्वारा बनायी गयी वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था के कारण पिछले चार दिनों तक पटना-बिहटा, बिहटा-औरंगाबाद मार्ग जाम मुक्त रहा.
सोमवार की सुबह से ही छपरा से बिहटा, बिहटा से रानीतालाब और कन्हौली-सरमेरा सड़क पर लगा जाम प्रतिनिधि, बिहटा जिला प्रशासन के द्वारा बनायी गयी वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था के कारण पिछले चार दिनों तक पटना-बिहटा, बिहटा-औरंगाबाद मार्ग जाम मुक्त रहा. हालांकि, यह व्यवस्था सोमवार को आरा-बबुरा मार्ग पर दो ट्रकों के खराब हो जाने के कारण फेल नजर आयी. दिन में बालू लदे ट्रकों की नो इंट्री के बावजूद हजारों ट्रकों की लंबी लाइन डोरीगंज से बिहटा, बिहटा से रानी तालाब, बिहटा से मनेर और कन्हौली-सरमेरा रोड पर नौबतपुर तक लगी रही. इस जाम में कुछ एंबुलेंस और स्कूली बसें भी घंटों फंसी रहीं. चारों दिशा से आ रही गाड़ियों के कारण बिहटा शहर में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. छुट्टी के बाद खुले स्कूल के वाहनों के जाम में फंसने से बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाये. एक समय तो स्थिति यह हो गयी कि बाइक और कार की बात छोड़िए, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस जाम छुड़ाने के लिए दिनभर जूझती रही. राघोपुर तीनमुहानी पर चार घंटे तक गाड़िया फंसी रहीं. हालांकि देर शाम बिहटा की सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम हो गया था. जाम के मुख्य कारण : बिहटा में जाम की यह स्थिति भोजपुर और छपरा से बालू लदे ट्रकों को समय पर नहीं छोड़ने के कारण बनी है. भोजपुर के बबुरा बाजार में सड़क निर्माण कार्य होने से परेशानी बढ़ी है. सबसे बड़ी समस्या आरा-डोरीगंज मार्ग पर आ रही है. इसके अलावा नो इंट्री के बाद भी बिहटा में बालू लदे वाहनों के चलने से जाम लग रहा है. आरा-छपरा की ओर से आने वाले बालू लदे ट्रकों को रोका जा रहा है, जिससे बिहटा व आसपास के मार्गों पर दबाव बढ़ा है. इससे कन्हौली-सरमेरा रोड पर ट्रकों की लंबी लाइन लग रही है. बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेज रहे हैं. आरा-बबुरा मार्ग पर दो ट्रकों के खराब होने से बिहटा तक लगी ट्रकों की कतार, लंबे समय बाद खुले स्कूलों की बसें और एंबुलेंस भी जाम में फंसीं बिहटा में जाम नहीं लगे, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. बालू लदे वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. इसका असर भी दिखा है. बालू लदे ट्रकों को कन्हौली-सरमेरा रोड पर रोका जा रहा है. ट्रैफिक स्मूथ होते ही धीरे-धीरे ट्रकों को छोड़ा जाता है. इससे पटना जिले में कम से कम जाम की समस्या नहीं उत्पन्न हो रही है.
– डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना सोमवार को आरा-बबुरा मार्ग पर दो ट्रकों के खराब हो जाने के कारण जाम लगा. इसके अलावा डोरीगंज में फिलहाल दो लेन पर ही गाड़ियां चल रही हैं, यहां फोरलेन बनना है. इससे भी जाम लग रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से जाम की समस्या कम हुई है. फिर भी प्रशासन प्रयास कर रहा है कि यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाए.
तनय सुल्तानिया, जिलाधिकारी, भोजपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है