Bihar Land Survey: म्यूटेशन और परिमार्जन का अब तेजी से होगा निपटारा, CM नीतीश कुमार ने दिए निर्देश

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के लिए भू-धारियों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए अधिक समय दिया जाए तथा अंचल कार्यालयों में लंबित म्यूटेशन एवं परिमार्जन के मामलों का त्वरित अभियान चलाकर निपटारा किया जाए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए.

By Anand Shekhar | September 28, 2024 9:19 PM

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई ठोस निर्देश दिए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में चल रहे बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य को समय पर पूरा किया जाए. इस दौरान भू-धारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि भू-धारियों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए अधिक समय दिया जाए, ताकि दफ्तरों में अनावश्यक भीड़ न लगे.

म्यूटेशन और परिमार्जन का तेजी से हो निपटारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल कार्यालयों में लंबित म्यूटेशन और परिमार्जन के मामलों का तेजी से अभियान स्वरूप निबटारा सुनिश्चित कराया जाए, ताकि भूधारकों को समुचित डॉक्यूमेंट्स मिल सके. सर्वे कार्य के लिए डॉक्यूमेंट्स का काम तथा दाखिल खारिज, परिमार्जन और अभिलेखों के दुरुस्त करने का कार्य समानांतर तरीके से चलते रहने के निर्देश दिये.

सर्वेक्षण प्रक्रिया का किया जाए प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए. साथ ही अंचल स्तर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु समुचित कार्रवाई करने को भी सख्त निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वे उच्च स्तर पर सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी और समीक्षा करते रहें. भूमि विवाद राज्य में आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण है.

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि भू सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर भू अभिलेखों का अद्यतीकरण कराएं और यह सुनिश्चित करें कि सारे भू अभिलेख डिजिटली भूधारकों को उपलब्ध हो सके. इस संबंध में जन साधारण को जानकारी के लिए समय-समय पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराते रहने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: इस जिले में राजस्व अधिकारी की अहम भूमिका, सुलझाया 125 साल पुराना जमीनी विवाद

चरणबद्ध तरीके से चल रही सर्वे प्रक्रिया

इसके पहले 01 अणे मार्ग स्थित ”संकल्प” में उच्चस्तरीय समीक्षा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चलायी जा रही है. विशेष सर्वेक्षण संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पदाधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर सर्वे कार्य से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

इस वीडियो को भी देखें: नेपाल में बारिश से बिहार में बिगड़े हालात

Next Article

Exit mobile version