बिहार में डॉक्टर हुए डिजिटल अरेस्ट, लड़की से जुड़ा मामला बताया और ट्रांसफर करा लिए 15 लाख रुपए

बिहार में एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया. लड़की से वीडियो कॉल और उसे अश्लील मैसेज भेजे जाने का दोषी बताकर डराया और रुपए ठग लिए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 20, 2025 3:06 PM

बिहार में डिजिटल अरेस्ट का एक और केस सामने आया है. साइबर अपराधियों के चंगुल में बड़े-बड़े अधिकारी, डॉक्टर व व्यापारी फंसते जा रहे हैं. पढ़े लिखे और उच्च वर्ग के लोग साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर लाखों रुपये गंवा रहे हैं. अब साइबर शातिरों ने जमुई जिले के एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. चिकित्सक से 15 लाख की साइबर ठगी की गयी.

जमुई के डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करके ठगा

साइबर ठगी का एक ताजा मामला सिकंदरा के एक प्रसिद्ध चिकित्सक केपी शर्मा के साथ सामने आया है. जहां शातिर साइबर अपराधियों ने एक अस्पताल के संचालक डॉक्टर कैलाश प्रसाद शर्मा उर्फ केपी शर्मा को डिजिटल अरेस्ट करके 15 लाख रुपए की ठगी कर ली. 4 जनवरी को डॉ. केपी शर्मा के मोबाइल पर कॉल कर साइबर अपराधियों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके मोबाइल में यूज हो रहे सिम से लड़की का गंदा व अश्लील फोटो भेजा जा रहा है. मोबाइल से लड़की को वीडियो कॉल किया जा रहा है. साथ ही डॉ. केपी शर्मा के ऊपर मुंबई थाना में विदेश से सामान मंगवाने, मनी लॉन्ड्रिंग समेत 17 आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने एवं उक्त मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी होने की धमकी भी साइबर अपराधियों के द्वारा दी गयी.

ALSO READ: बिहार के कटिहार नाव हादसे में 7 लोग अब भी लापता, साढ़े पांच घंटे बाद पहुंची थी NDRF की टीम

मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर डॉक्टर को डराया

इन सभी बातों का भय दिखाकर साइबर ठगों ने डॉक्टर से खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर बात की. कहा-‘आपके खिलाफ वारंट जारी हो गया है लेकिन मैं आपको गिरफ्तारी से बचा सकता हूं. लेकिन मैं जैसा कहूंगा वैसा आपको करना पड़ेगा.’ अपराधियों ने चिकित्सक से कहा कि आपके खाते में जितनी राशि है, हमारे अकाउंट पर भेजिए. डॉक्टर को झांसा देकर कहा कि जांच के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

डॉक्टर ने डरकर भेज दिए लाखों रुपए

साइबर अपराधियों के द्वारा मुंबई पुलिस का फर्जी आईडी, फर्जी वर्दी की फोटो एवं सारा फर्जी सबूत देकर डॉ. केपी शर्मा को धमकाया गया. जिसके उपरांत साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए बैंक खाता पर चिकित्सक ने दो बार में 15 लाख रुपये दो अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए.

CBI रेड का डर दिखाकर और पैसे मांगे तो हुआ शक

इस दौरान डॉक्टर ने विकास अनंता के खाते में 11 लाख व सिटी यूनियन बैंक जोधपुर शाखा के अकाउंट हितेश कुमार के नाम पर चार लाख रुपया भेजा. उसके बाद साइबर अपराधियों ने डॉ. केपी शर्मा पर और पैसा भेजने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. पैसा नहीं भेजने की स्थिति में सीबीआई रेड होने का भी भय दिखाया गया. जिसके बाद डॉ. केपी शर्मा ने आखिरकार 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी. वहीं उनके द्वारा साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version